राजगढ़,28 मई . सुठालिया थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह ग्राम खनोटा स्थित प्लाॅट के समीप लगे नीम के पेड़ से 50 वर्षीय व्यक्ति का शव लटका मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.
पुलिस के अनुसार सुठालिया निवासी इंदरसिंह (50) पुत्र बापूलाल सौंधिया ने खनोटा गांव में प्लाॅट के समीप लगे नीम के पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. कमलसिंह सौंधिया निवासी रायपुरिया की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. परिजनों का कहना है कि व्यक्ति सुठालिया स्थित घर से सुबह 4-5 बजे निकला था और सुबह 7 बजे फांसी के फंदा पर लटके होने की सूचना मिली. वहीं बताया गया है कि दो-तीन माह पहले मृतक के बेटे की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. व्यक्ति ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
मप्र में 83 हजार से अधिक गरीब बच्चों को मिला निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश
बाइक सहित दो स्नैचर गिरफ्तार, तमंचा, चाकू व दो चैन बरामद
ट्रक की चपेट में आया छात्र, हालत गंभीर, ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
स्वास्थ्य विभाग हर स्थिति से निपटने को तैयारः मंत्री धन सिंह रावत
सांसद नरेश बंसल ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को किया रवाना