गोपेश्वर, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बदरीनाथ धाम में मानसून के बाद अब एक बार फिर से यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है। इसके लिए प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है।
मानसून लगभग अब विदाई की ओर है और आसमान साफ होते ही चारधाम यात्रा के सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव श्री बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की आवाजाही ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। बुधवार को धाम परिसर में पुलिस प्रशासन, मंदिर समिति, नगर पंचायत और अन्य विभागों ने मिलकर यात्रा को लेकर सामूहिक मंथन किया। जिससे दूसरे चरण की यात्रा श्रद्धालुओं के लिए और अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनाई जा सके।
पुलिस की ओर से यात्रा मार्गों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन एवं आपातकालीन सेवाओं को और सुदृढ़ करने के लिए विशेष रणनीति पर चर्चा की गई। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं के बेहतर संचालन पर अपने सुझाव दिए। इस मौके पर बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल, थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी, सेना और आईटीबीपी के अधिकारी आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
You may also like
जन समस्याओं और सरकारी विफलताओं को उजागर करने के लिए पदयात्रा : लेनिन मोहंती
कांशीराम: भीमराव अंबेडकर के सपनों के सच्चे सिपाही, दलित चेतना की आवाज
पुणे में पहली बार इंटरनेशनल साइकिल रेस, 50 देशों के खिलाड़ी लेंगे भाग
कांग्रेस सांसद ने 'जल जीवन मिशन' के तहत मणिपुर में घोटाले का लगाया आरोप, जांच की मांग
मुंबईः यूके के ट्रेड मिनिस्टर से मिले पीयूष गोयल, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट लागू करने के रोडमैप पर चर्चा की