रांची, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के प्रयास से कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी), केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय ने नॉन-इंश्योर्ड पर्सन्स (नॉन आईपीज) के लिए प्राथमिक और द्वितीयक चिकित्सा सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया है. यह निर्णय ईएसआईसी के नव-स्थापित रांची और वाराणसी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में लागू होगा.
यह जानकारी रक्षा राज्य मंत्री की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही.
उन्होंने कहा कि इस पहल के तहत सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ा महत्वपूर्ण कदम है और तुरंत सामान्य जनता को गुणवत्ता और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जाएगी. विशेष रूप से रांची और आस-पास के क्षेत्रों के लोगों को अब मुफ्त में व्यापक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.
निल यूजर चार्जेज के तहत नॉन-आईपीज प्राथमिक और द्वितीयक चिकित्सा सेवाओं का पूरा लाभ मुफ्त में ले सकेंगे. इसके तहत आवश्यक वस्तुएं दवा, ड्रेसिंग और कंज़्यूमेबल्स, जो ईएसआईसी रेट कॉन्ट्रैक्ट के अंतर्गत उपलब्ध हैं, मुफ्त दी जाएंगी.
वहीं शटल सेवाओं के तहत सुविधाजनक और समय पर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए शटल सेवाएं नियमित अंतराल पर अस्पताल और निकटतम शहर और कस्बों के बीच संचालित की जाएंगी.
यह सुविधा नॉन-आईपीज के लिए छह महीने तक (31 मार्च 2026 तक) उपलब्ध रहेगी. पहले तीन महीनों के बाद इसके उपयोग और लागत-प्रभावशीलता की समीक्षा की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
प्लास्टिक की कुर्सियों के पीछे क्यों होते हैं` छेद, डिजाइन के लिए नहीं बल्कि ये है असली कारण
गरीब एवं जरूरतमंदों तक पहुंचा शासन की योजनाओं का लाभ : राज्यपाल पटेल
हिंसा में पुलिस पर फायरिंग और एसिड फेंकने वाला आरिफ गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान : एसएसपी
मुर्गा-मुर्गी की अनोखी प्रेम कहानी वीडियो देखकर पिघल` जाएगा दिल जीवन में कभी नहीं खाओगे चिकन
विधवा से प्यार में अंधा हुआ दो बच्चों` का बाप. शादी से मना किया तो बीच सड़क पर तेजाब से नहलाया बूंद-बूंद ने पिघलाया पूरा जिस्म