नारनौल, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . नारनौल में बुधवार को गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में ‘यात्राओं और कार्यक्रमों’ के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने लघु सचिवालय में जिला के अधिकारियों की बैठक ली. यह यात्रा 14 नवंबर को नारनौल पहुंचेगी जहां पर भव्य स्वागत किया जाएगा.
उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को इस ऐतिहासिक आयोजन को गरिमामय और प्रभावशाली बनाने के लिए युद्धस्तर पर जुट जाने के कड़े निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित ये यात्राएं महान गुरु साहिब के शांति, बलिदान और सांप्रदायिक सद्भाव के शाश्वत संदेश को जन-जन तक पहुंचाएंगी.
ये यात्राएं 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में होने वाले भव्य समागम के साथ संपन्न होंगी. उन्होंने पुलिस को यात्राओं के सुचारू आवागमन के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने और यातायात को विनियमित करने के निर्देश दिए गए, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे और प्रतिभागियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो. नगर निकायों और लोक निर्माण विभाग को आयोजन स्थलों पर स्वच्छता, पेयजल, मोबाइल शौचालय और बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रमुख आयोजन स्थलों पर चिकित्सा टीमों और एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर Superintendent of Police पूजा वशिष्ठ, एडीसी उदय सिंह, एसडीएम नारनौल अनिरुद्ध यादव, एसडीएम महेंद्रगढ़ कनिका गोयल, एसडीएम कनीना डॉक्टर जितेंद्र सिंह तथा सीटीएम डॉ मंगलसेन, नगर परिषद चेयरमैन कमलेश सैनी के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like

नोएडा एयरपोर्ट पर आज और कल लैंडिंग-टेकऑफ का ट्रायल, 2-2 घंटे में 5 फ्लाइट्स का टेस्ट

म्यूचुअल फंड की फीस में आएगी कमी! सेबी का प्रस्ताव, MF में एक्सपेंस रेश्यो होगा कम

नीमकरौली बाबा के अमेरिकी भक्त कृष्णदास ने प्रेमानंद महाराज को सुनाया भजन, श्रीराधा-कृष्ण रस में डूब गए बाबा

ट्रकवालेˈ ने जान पर खेलकर बचाई थी लड़की की इज्जत, 4 साल बाद लड़की ने कुछ इस तरह चुकाया एहसान﹒

Phone Charging Tips: फोन की बैटरी लाइफ हो जाएगी डबल, बस इंजीनियरों का ये कहा मानकर देखें




