राजगढ़, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में खिलचीपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर विगत दिनों क्षेत्र में हुई चोरियों के मामले में छह आरोपितों को हिरासत में लिया और उनके कब्जे से चोरी गए आभूषण, नकदी, मोटरसाइकल पार्टस, एलईडी, तेल के डिब्बे सहित अन्य सामान जब्त किया, जिनकी कुल कीमत दो लाख 33 हजार रुपये बताई गई है.
थानाप्रभारी उमाशंकर मुकाती ने sunday को बताया कि मुखबिर की सूचना पर पिछले दिनों क्षेत्र में हुई चोरियों के मामले में ग्राम नाहरदा मंदिर के समीप से घेराबंदी कर छह आरोपितों को हिरासत में लिया, जिनमें लखन (22)पुत्र कंवरलाल मांेगिया निवासी कालाजी की बड़ली, संतराम (45) पुत्र भैरुलाल गुर्जर निवासी चांदपुरा, दुर्गेश(20)पुत्र मदनलाल,विष्णू(18)पुत्र कालू वर्मा, ललित (19)पुत्र गिरधारी वर्मा निवासी सेंदराजागीर थाना भोजपुर और गोपाल (20)पुत्र गोवर्धन वर्मा निवासी भोजपुर शामिल है. पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 50 हजार नकद, 70 हजार के चांदी के गहने, तीस हजार रुपए कीमत मोटरपार्टस, 26 हजार रुपए कीमती 13 तेल के डिब्बे, सोनी कंपनी की एलईडी और गुटखा पाउच बरामद किए, जिसकी कुल कीमत दो लाख 33 हजार रुपए है. कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी उमाशंकर मुकाती, एएसआई पवनकुमार, प्रआर.जयसिंह मीणा, आर.राजीव गुर्जर, कमल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
5 साल की एफडी में पाएं 8 प्रतिशत की दर से रिटर्न, इस बैंक की एफडी में करें निवेश, होगा लाखों का मुनाफा
5 तोतों ने चिड़ियाघर की इज्जत पानी` में मिला दी, दर्शक आते तो उन्हें देते गंदी-गंदी गाली
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल, 6 से 12 अक्टूबर 2025 : यह सप्ताह प्रभाव और अवसर लाएगा, कारोबार चमकाने के मौके मिलेंगे
ENG-W vs BAN-W Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025: इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
IND vs WI: केएल राहुल अब दूसरे टेस्ट में हासिल कर सकते हैं ये बड़ी उपलब्धि