भोपाल, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh में दीपावली के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य पदार्थों के कारोबार के विरुद्ध कार्रवाई करने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. एक अक्टूबर से प्रारंभ इस विशेष अभियान में अब तक 13,890 किलोग्राम खाद्य सामग्री जप्त की गई है और 7 संस्थानों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं. यह जानकारी बुधवार को प्रदेश के खाद्य एवं औषधि नियंत्रक दिनेश श्रीवास्तव ने दी.
उन्होंने बताया कि विशेष अभियान में प्रदेश के समस्त जिलों में दूध, दुग्ध उत्पाद, नमकीन और अन्य खाद्य पदार्थों के कुल 2315 नमूने जांच के लिए लिए गए. जांच में विशेष रूप से दूध के 123, मावा के 253, पनीर के 115, मिठाइयों के 793, नमकीन के 186 और अन्य खाद्य पदार्थों के 845 नमूनों की जाँच की गई. अभियान के दौरान 13,890 किलोग्राम मिलावटी खाद्य सामग्री जप्त की गई, जिसका मूल्य लगभग 17.83 लाख रुपये है. मिलावट पाए जाने पर 7 खाद्य कारोबारियों के लाइसेंस भी निरस्त किए गए. नियंत्रक ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सजग रहकर जन स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत निरंतर कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
दो दिवसीय दौरे पर पहली बार भारत पहुंचीं श्रीलंका की पीएम अमरसूर्या, कई कार्यक्रमों में लेंगी हिस्सा
BSF Vacancy 2025: बीएसएफ ने निकाली जीडी कॉन्स्टेबल की नई भर्ती, ₹69000 तक महीने की सैलरी, आवेदन शुरू
हिमालयी इलाके में उगने वाली मुलेठी है चमत्कारी, पेट से लेकर त्वचा रोगों तक में देती है राहत
पुल से लटकी थी पत्नी, नीचे बह रही थी नहर, एक सेकंड की देर होती तो… पति ने ऐसे बचाई बीवी की जान
मुनव्वर फारुकी को मारने की साजिश का खुलासा, मुंबई और बेंगलुरु में हुई थी रेकी, दो शूटर गिरफ्तार