फारबिसगंज/अररिया, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की फारबिसगंज नगर टीम ने विभिन्न बूथों पर एकत्रित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें संस्करण को सुना। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए। प्रधानमंत्री ने ‘प्रतिभा सेतु’ पोर्टल का विशेष रूप से उल्लेख किया, जहाँ 10,000 से अधिक प्रतिभाशाली युवाओं का डेटा उपलब्ध है। ये वे युवा हैं जो सरकारी सेवाओं में अंतिम चयन से वंचित रह गए।
प्रधानमंत्री ने बताया कि इस पहल से निजी संस्थानों को योग्य युवाओं तक पहुँचने और उन्हें रोजगार प्रदान करने में मदद मिलेगी।उन्होंने यह भी बताया कि जर्मनी का एक खिलाड़ी भारत की एक पहल से जुड़ने का इच्छुक है, जो भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा में वृद्धि का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि आज भारत न केवल प्रतिभाओं की पहचान कर रहा है, बल्कि उन्हें एक उचित मंच भी प्रदान कर रहा है, यही कारण है कि दुनिया आज भारत की ओर आशा और विश्वास से देख रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar
You may also like
SCO समिट में बोले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग- मतभेदों को दरकिनार कर साझा लक्ष्यों पर ध्यान देना जरूरी
क्या BJP कर रही है ED-CBI का गलत इस्तेमाल? जनता ने दिया ये जवाब!
Government Job: लैब टेक्नीशियन के 1075 रिक्त पदों पर निकली भर्ती
बार में बवाल के बाद चली गोली! मुरादाबाद के होटल में बिल को लेकर स्टाफ और ग्राहकों में मारपीट हो गई
करौली में मानसून की तबाही: नई पुलिया बारिश में बह गई, सड़क संपर्क बाधित