– विश्व अंगदान दिवस पर भोपाल में हुआ कार्यक्रम
भोपाल, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में अलग-अलग प्रकार के दानों को उनके महत्व के हिसाब से परिभाषित किया गया है। अंगदान कर दूसरे के जीवन में रौशनी लाना अनमोल और अमूल्य दान के बराबर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अंगदान के महत्व के प्रति जन-जागरूकता लाये जाने की बेहद आवश्यकता है। राज्य सरकार ने हाल ही में देहदान करने वालों को गार्ड ऑफ ऑनर देने का निर्णय लिया है।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल बुधवार देर शाम राजधानी भोपाल में बंसल हॉस्पिटल द्वारा आयोजित विश्व अंगदान दिवस को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर अंगदान करने वालों का सम्मान भी किया गया।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि राज्य सरकार अंगदान के जरिये लोगों के जीवन को बचाने के लिये प्रतिबद्ध है। हाल ही में पीएमश्री एयर एम्बुलेंस के माध्यम से जबलपुर से भोपाल, भोपाल से इंदौर ग्रीन कॉरीडोर बनाकर जीवन रक्षा की गई। उन्होंने अंगदान के क्षेत्र में बंसल अस्पताल के श्रेष्ठ प्रयासों की सराहना की। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि प्रदेश के बड़े सरकारी अस्पतालों में काउंसलर की व्यवस्था की जायेगी, जिसके माध्यम से लोगों को अंगदान करने और शरीर पर उनके वास्तविक प्रभाव के बारे में जानकारी दी जायेगी।
प्रारंभ में बंसल अस्पताल के एमडी सुनील बंसल ने बताया कि बंसल अस्पताल ने 400 से अधिक ऑर्गन ट्रांसप्लांट किये हैं। कार्यक्रम को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. पंकज शुक्ला एवं अन्य चिकित्सकों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में यह बात भी प्रमुख रूप से रखी गई कि अंगदान के लिये स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायें। इसके लिये एक हेल्पलाइन भी शुरू की जा सकती है। इसके माध्यम से अंगदान करने वाले परिवारों को इस प्रक्रिया के बारे में जानकारी मिल सके।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
कैंसर को जड़ से खत्म करता है ये फल, आज ही शुरू करें इसका सेवन!
राजमा खाने का सही तरीका जानें, सेहत को मिलेगा दोगुना फायदा!
ना अंडरवियर… ना सलवार… सिर्फ फटा हुआ सूट पहनकरˈ सड़क पर निकली यह एक्ट्रेस देखकर आप भी हो जाएंगे शर्मसार
सीएम योगी का विपक्ष को जवाब, 'यूपी में कोई स्कूल बंद नहीं, 40 लाख बच्चे शिक्षा से जुड़े'
Travel Tips: जन्माष्टमी के मौके पर आप भी जा सकते इन मंदिरों में, होती हैं यहां पर खास पूजा