शिमला, 16 मई . जिला शिमला की कोटखाई पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत गुम्मा बाजार के समीप बस स्टैंड के पास दो युवकों के कब्जे से 4.82 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के अनुसार कोटखाई पुलिस की टीम गुरूवार की रात इलाके में गश्त पर थी. इसी दौरान जब वे गुम्मा बाज़ार में पहुंचे तो स्थानीय बस स्टैंड के पास उन्हें दो युवकों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं. तलाशी लेने पर दोनों के पास से 4.82 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.
आरोपियों की पहचान आर्यन (23) पुत्र सुभाष निवासी गांव मिहानी मेलठ डाकघर रावलक्यार तहसील कोटखाई जिला शिमला और लवली (29) पुत्र जगदयाल निवासी गांव बनिबासा, डाकघर खुन्नी, उप-तहसील ननखड़ी तहसील रामपुर जिला शिमला के रूप में हुई है.
पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 व 29 के तहत थाना कोटखाई में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ये पता लगा रही है कि आरोपी चिट्टा कहां से लाये थे और इसकी आगे कहां सप्लाई करनी थी.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
माँ लक्ष्मी और हनुमान जी हुए मेहरबान, आज 12 बजे से इन राशियों की पलट जाएगी किस्मत
Viral Video: शादी समारोह में जब स्टेज पर चढ़ने के लिए दूल्हे ने दुल्हन की तरफ बढ़ाया हाथ तो उसने की ऐसी हरकत, सभी रह गए हैरान; VIDEO वायरल
करण जौहर की वजन घटाने की कहानी: OMAD डाइट के फायदे और सावधानियां
भीलवाड़ा से चद्दर लेकर जा रही पिकअप की पत्थर भरे ट्रोले से भिड़ंत! बारावरदा चौराहे पर हुआ हादसा, एक व्यक्ति घायल
पेट की सेहत: इन 4 संकेतों को न करें नजरअंदाज, समय रहते संभल जाएं