बिजनौर,16 मई . भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान उर्फ बॉबी ने भाजपाइयों से मतभेद भुला कर संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के साथ तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए शनिवार को बिजनौर पार्टी कार्यालय पहुंचने का आहवान किया .
भूपेंद्र चौहान उर्फ बॉबी के पुनः भाजपा जिलाध्यक्ष बनने के उपरांत शुक्रवार की दोपहर को नगीना में पहली बार स्टेशन रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस गेस्ट हाउस पर पहुंचने पर भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री अनुप वाल्मीकि भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंजलि मित्तल, पूर्व विधायक सतीश गौतम, कृष्ण बलदेव सिंह, लवी मित्तल, सौरभ मित्तल, नीरज बिश्रोई, प्रहलाद कुशवाहा , प्रमोद चौहान, सचिन शर्मा आदि भाजपाइयों ने फूल मालाएं पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया.
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान ने अपने संबोधन में पहलगाम की घटना का विस्तार से जिक्र करते हुए आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछ पूछ कर 26 पर्यटकों की हत्या करने की घटना के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में देश के सैनिकों द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों को मिट्टी में मिलाने और सैकड़ों आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने के कार्य की प्रशंसा करते हुए बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के कारण भारत शौर्य का प्रतीक बना है. इसलिए पूरे भारत में तिरंगा यात्राएं निकल जा रही है जिससे भारतीय सैनिकों का मनोबल और बढ़ सके और लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत हो सके. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में बिजनौर पहुंचकर 17 मई शनिवार को जिला मुख्यालय पर निकाले जाने वाली तिरंगा यात्रा को सफल बनाने का आव्हान किया, उन्होंने यह भी बताया कि तिरंगा यात्राएं नगर पालिका के वार्ड स्तर, ग्राम पंचायत स्तर, बूथ स्तर, और नगर स्तर पर भी निकाली जायेंगी. क्षेत्रीय मंत्री अनूप वाल्मीकि की अध्यक्षता एवं प्रमोद चौहान के संचालन में आयोजित स्वागत समारोह में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
/ नरेन्द्र
You may also like
17 मई को इन 4 राशियों के जीवन से दूर होगा धन का संकट, कारोबार में होगी अचानक बढ़ोतरी
Chelsea Triumphs Over Manchester United with a Narrow 1-0 Victory
Aaj Ka Panchang, 17 May 2025 : आज ज्येष्ठ कृष्ण पंचमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
कियारा आडवाणी ने MET गाला 2025 में अपने बेबी बंप के साथ मचाई धूम
Maihar: जल्दी अमीर बनने के लिए ATM लूट का प्लान, कटर-हथौड़ा लेकर बूथ तक पहुंचे लेकिन हो गया 'खेल', 2 पकड़ाए