जौनपुर, 20अप्रैल . इसे घोर कलयुग ही कहेंगे जब एक बेटे ने अपने जन्मदाता पिता को महज कुछ रुपयों के लिए मौत की नींद सुला दिया. शनिवार सुबह उसने जमीन के पैसों के विवाद में अपने पिता की हत्या कर दी.इस मामले का रविवार को खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि सरपतहाँ और स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना डीह अशरफाबाद की है, जहां प्रभाकर सिंह (65 )की हत्या उनके बेटे अखिलेश (35) ने की है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि प्रभाकर सिंह ने कुछ लोगों को जमीन बेची थी. इसी के पैसों के हिसाब को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हुआ. बहस के दौरान अखिलेश ने अपने पिता के सिर पर डंडे से वार कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.हत्या के बाद आरोपी ने अपने खून से सने कपड़े छिपा दिए और दूसरे कपड़े पहनकर डीएम ढाबे पर चला गया. वहां 2-3 घंटे बिताने के बाद रात करीब 1 बजे घर लौटा और सो गया. अगले दिन सुबह काम पर चला गया और दोपहर करीब 12:30 बजे लौटकर 112 पर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. इसी बीच आसपास के लोगों से आरोपित की मां से पूछताछ करने पर धीरे-धीरे कड़ियां खुल गई. फॉरेंसिक टीम द्वारा कपड़ों पर लगे खून से लड़के का खून मैच करने पर सभी दूसरे से जुड़ गए. पूछताछ में खुद लड़के ने स्वीकार किया कि उसने ही पिता की हत्या की है.पुलिस को वादिनी से आरोपी के मोबाइल से की गई बातचीत और धमकी का वीडियो साक्ष्य भी मिला है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी शाहगंज की टीम ने इस मामले का खुलासा किया.
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
जम्मू-कश्मीर : वक्फ बिल पर महबूबा ने की भाजपा सरकार की आलोचना, धार्मिक भावनाओं पर बताया हमला
जम्मू-कश्मीर : रामबन के निकट एनएच 44 पर फंसे लोगों की भारतीय सेना ने की सहायता
जीपीएस युक्त वाटर टैंकर को हरी झंडी दिखाने पर 'आप' का भाजपा पर तंज, 2015 में केजरीवाल ने ही लगवाए थे जीपीएस
टाउन हॉल, पुराना पुलिस व होमगार्ड मुख्यालय व जलेब चौक को लेकर पूर्व राजपरिवार के दावे खारिज, सरकार की सम्पत्ति मानी
कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब अंबेडकर और संविधान का अपमान किया : जयराम ठाकुर