मुरादाबाद, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मुरादाबाद के थाना गलशहीद क्षेत्र स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती युवती ने नर्सिंग होम में कार्यरत कंपाउंडर ने ड्रिप लगाने के दौरान छेड़खानी का आरोप लगाया. पीड़ता के परिजनों ने sunday आरोपित कंपाउंडर की पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया.
गलशहीद क्षेत्र के पक्की सराय निवासी युवती को पेट में दर्द होने पर परिजनों ने घर के पास स्थित नर्सिंग होम में Saturday शाम को भर्ती कराया था. अस्पताल के डॉक्टर ने युवती का परीक्षण करने के बाद पेट में इन्फेक्शन होने का कारण बताकर भर्ती कर लिया और दवाई व इंजेक्शन देने के बाद ग्लूकोज की बोतल चढ़वानी शुरू करवा दी. परियों के अनुसार आज सुबह उनकी बेटी ने बताया कि रात 2 बजे के लगभग नर्सिंग होम में कंपाउंड सलीम नाम के युवक ने ग्लूकोज की बोतल चेंज करने के नाम पर लड़की के साथ छेड़खानी व अश्लील हरकतें की. पीड़िता ने जब विरोध किया तो आरोपित कंपाउंड और वहां से चला गया आज सुबह युवती ने पूरा घटनाक्रम अपने परिजनों को बताया इसके बाद परिजनों ने आरोपित कंपाउंड को पकड़कर पीट दिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
थाना गलशहीद प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि पीड़ित की ओर से तहरीर दी जा रही है जिसके आधार पर आरोपित युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके Monday को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने जारी की अंतिम उत्तर कुंजी
Bihar Elections : मांझी और कुशवाहा के बयानों से NDA में हलचल तेज, बिहार में क्या बदलेगा चुनावी समीकरण?
जहरीले 'कोल्ड्रिफ सिरप' बनाने वाली श्रीसन फार्मास्युटिकल्स का लाइसेंस स्थायी रूप से रद्द
GATE परीक्षा 2026 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ी
फ्रांस के पीएम की वापसी के बाद नई कैबिनेट के गठन का हुआ ऐलान, लेकोर्नु के मंत्रिमंडल में 34 मंत्री शामिल