सिवनी, 27 अक्टूबर(Udaipur Kiran) . मप्र के सिवनी जिले के कुरई एवं लखनादौन विकासखंडों में प्रशासन द्वारा Monday को घरेलू गैस सिलेंडरों के अवैध भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. दोनों स्थानों पर बड़ी संख्या में एलपीजी सिलेंडर जब्त किए गए हैं.
कुरई में 14 गैस सिलेंडर जब्त
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कुरई प्रशांत उइके के भ्रमण के दौरान ग्राम ग्वारी में ईश्वर पाल पिता राधेलाल पाल की दुकान में 14 घरेलू गैस सिलेंडर अवैध रूप से रखे पाए गए. जांच में यह सामने आया कि ये सिलेंडर घरेलू उपयोग के लिए निर्धारित होने के बावजूद व्यावसायिक प्रयोजन हेतु उपयोग किए जा रहे थे. एसडीओ (रा.) के निर्देश पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी (जेएसओ) कुरई ने मौके पर पहुंचकर सभी 14 सिलेंडरों को जप्त किया. आवश्यक पंचनामा तैयार कर आगे की विधिक कार्यवाही’’ प्रारंभ की गई है.
अधिकारियों ने बताया कि घरेलू एलपीजी सिलेंडरों का अवैध भंडारण या विक्रय कानूनन दंडनीय अपराध है. इस प्रकार की गतिविधियों पर प्रशासन की सतत निगरानी जारी रहेगी.
लखनादौन में 21 सिलेंडर बरामद
वहीं लखनादौन में भी घरेलू गैस सिलेंडरों के अवैध भंडारण पर प्रशासनिक कार्रवाई की गई. सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने वार्ड क्रमांक 5 निवासी नवीन सोनी के मकान की जांच की, जहां 21 घरेलू सिलेंडर अवैध रूप से संग्रहित पाए गए. यह कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) लखनादौन के निर्देशन में तहसीलदार अखिलेश कुशराम, जेएसओ अमित चौधरी एवं सब इंस्पेक्टर संतोष शर्मा के दल द्वारा की गई. टीम ने मौके पर सभी सिलेंडरों को जप्त कर पंचनामा तैयार किया तथा संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like

12 पारी, 113 रन, 11 का औसत… घटिया फॉर्म के बावजूद गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव पर दिया ये बयान, दिल गदगद हो जाएगा!

नूरखान एयरबेस अमेरिका के पास? तालिबान के साथ तुर्की वार्ता में पाकिस्तान ने इशारों में कबूला, एक विदेशी देश को है हमले का अधिकार

बेंगलुरु: ब्लिंकिट डिलीवरी एजेंट गिरफ्तार, ब्राजीलियाई मॉडल से छेड़छाड़ का आरोप

सूर्यकुमार यादव के फॉर्म पर कोच गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मुझे उसके फॉर्म से बिल्कुल भी चिंता नहीं है'

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने छट पूजा के समापन पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं, श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य




