Top News
Next Story
Newszop

चालीस चिकित्सा अधिकारियों का कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन

Send Push

image

जयपुर, 20 अक्टूबर . राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर में ओडिशा सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों के लिये हेपटो बिलरी रोगों के संबंध में छह दिवसीय कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में ओड़िशा राज्य से चालीस चिकित्सकों ने भाग लिया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में यकृत एवं पित्त से सम्बन्धी रोगों के आयुर्वेद चिकित्सा से निदान एवं उपचार के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया.

कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के कुलपति प्रोफेसर संजीव ने ओडिशा सरकार के प्रयास की प्रंशसा करते हुए कहा कि इस कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम से राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में आमजन के स्वास्थ्य और आयुर्वेद चिकित्सा में किये जा रहे विकास कार्यो, रिसर्च और चिकित्सा की जानकारी और अनुभव का लाभ कार्यशाला में भाग लेने वाले चिकित्सकों के साथ अन्य राज्यों के चिकित्सकों को भी मिलेगा.

कार्यक्रम के संयोजक प्रो. सुदीप्त रथ ने बताया की राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा आयुर्वेद के क्षेत्र में किया जा रहे कार्यों रिसर्च और चिकित्सा की जानकारी के लिए निरंतर इस प्रकार के कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहे हैं. अभी तीन चरणों में कार्यशालाओं को किया जा रहा है, जिम प्रथम चरण की कार्यशाला का समापन हो गया है. इस कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम को मिशन निदेशालय एनएचएम ओडिशा द्वारा प्रायोजित किया गया.

—————

Loving Newspoint? Download the app now