—वाल्मीकि जयंती पर वाराणसी शहर दक्षिणी विधानसभा के सेवा बस्ती में कार्यक्रम
वाराणसी,07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh की धार्मिक नगरी वाराणसी में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर मंगलवार को विविध कार्यक्रम के साथ भाजपा के सेवा बस्तियों में बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित कर युवाओं से नशा छोड़ने की अपील भी की गई.
दुर्गाकुंड क्षेत्र के सेवा बस्ती में डोम समाज फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित कार्यकम में प्रदेश के पूर्व मंत्री व वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने भी पूरे उत्साह के साथ भागीदारी की. कार्यक्रम में विधायक डॉ तिवारी ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस अवसर पर विधायक ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन को बताया. विधायक ने कहा कि महर्षि वाल्मिकी केवल एक कवि नहीं, बल्कि एक द्रष्टा ऋषि थे, जिन्होंने रामायण के माध्यम से संपूर्ण मानवता को धर्म, मर्यादा, करुणा और आदर्श जीवन का मार्ग दिखाया. महर्षि का जीवन परिवर्तन, साधना और समाज सेवा का आदर्श उदाहरण है . महर्षि वाल्मीकि ने रामायण की रचना कर सर्वप्रथम दुनिया को प्रभु राम की लीला का वर्णन कराया था. दुनिया को प्रभु राम की मर्यादा भक्ति से परिचित कराया था . विधायक ने समाज के युवाओं से नशा छोड़ने का भी आह्वान किया. बस्ती के बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली.
कार्यक्रम में फाउंडेशन के अध्यक्ष ने विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी का आभार जताया. डोम समाज के लिए किए कार्यों को बताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर क्षेत्रीय भाजपा पार्षद अक्षयबर सिंह, पार्टी के वरिष्ठ नेता रतनदेव सिंह, मनोज आदि उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
वैशाली में एक वकील के घर पर NIA ने छापा मारा है। यह छापा AK-47 मिलने के मामले से जुड़ा है। NIA ने वहां से हथियार और पैसे जब्त किए हैं। NIA यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी। यह एजेंसी देश की सुरक्षा से जुड़े बड़े मामलों की जांच करती है। वकील के घर से कई तरह के हथियार मिले हैं। साथ ही, भारी मात्रा में नकदी भी बरामद हुई है। यह मामला काफी गंभीर है। NIA इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। NIA की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। लोग इस घटना के बारे में जानना चाहते हैं। NIA ने अभी तक इस मामले में और कोई जानकारी नहीं दी है। आगे की जांच जारी है।
Google के फोल्डेबल फोन की बिक्री भारत में शुरू, हजारों रुपये सस्ता मिल रहा प्रीमियम फोन
पेट निकलने का ना करें इंतजार, पतले दिखने वाले लोग अंदर से हो सकते हैं मोटे, 1 लक्षण दिखते ही भागने लगें
न्यायिक सेवा और वकील के रूप में सात साल का है अनुभव तो जिला जज के लिए कर सकते हैं अप्लाई... सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
Lucky zodiac signs: गुरुवार को रेवती नक्षत्र का प्रभाव; जानें शुभ मुहूर्त, इन राशियों पर होगी बृहस्पति की कृपा