फिरोजाबाद, 27 मई . सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवैध असलहों का प्रदर्शन भारी पड़ा है. पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
थाना मटसेना क्षेत्रान्तर्गत अवैध असलहों संग एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना मटसेना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया. पुलिस ने अभियुक्तों को पहचान शुरू कर दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना मटसेना पुलिस टीम द्वारा वीडियो के आधार पर मंगलवार को बीएस गैंग के दो अभियुक्तों ऊदर पुत्र जयवीर एवं अविनाश उर्फ बीटू पुत्र भारत सिंह निवासीगण सटकई थाना मटसेना को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ऊदल के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर मय दो जिन्दा कारतूस व दूसरे अभियुक्त अविनाश से एक तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं.
पुलिस ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर विधिक कार्यवाही करते हुए दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है.
/ कौशल राठौड़
You may also like
मां नर्मदा के आशीर्वाद से अब हाटपिपल्या क्षेत्र के नागरिकों की प्यास बुझेगी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
क्रिकेट के ग्राउंड पर हो गई असली वाली भिड़ंत, अफ़्रीकी गेंदबाज़ ने बांग्लादेशी बल्लेबाज़ का हेलमेट पकड़ कर दिया हमला...
मीठी नदी सफाई और सौंदर्यीकरण कांट्रैक्ट में बड़ा घोटाला : रवि राणा
हर अमावस्या को उदयपुर सिटी पैलेस में होती हैं रहस्यमयी घटनाएं, वायरल फुटेज में जानिए क्या यहां सच में है आत्माओं का वास
कृषि समागम का उद्देश्य किसानों को खेती की नई तकनीक की जानकारी देना: मंत्री पटेल