Next Story
Newszop

उत्तराखंड में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक उत्तराखंड में लगेगा स्वास्थ्य का महाकुंभ

Send Push

– राज्यभर में लगेंगे 4604 शिविर

देहरादून, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक उत्तराखंड में स्वास्थ्य का महाकुंभ के तहत 4604 शिविर आयोजित किए जाएंगे। स्वास्थ्य सचिव डॉ.आर. राजेश कुमार ने आज राज्य सचिवालय में शिविर की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए लगातार ठोस प्रयास कर रही है। सरकार का लक्ष्य आम जनता तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। स्वास्थ्य विभाग ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य पखवाड़े के दौरान प्रदेशभर में मेडिकल कॉलेजों,जिला व उप जिला चिकित्सालयों,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और उप केन्द्रों में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में मरीजों को जांच,परामर्श और दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही जगह-जगह वृहद रक्तदान शिविर भी आयोजित होंगे,जिनमें आम नागरिकों,जनप्रतिनिधियों और छात्र-छात्राओं को भी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य पखवाड़े को सफल बनाने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए और प्रत्येक स्तर पर उसकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अभियान का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि समाज का हर वर्ग इससे लाभान्वित हो सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि सांसदों, विधायकों, महापौरों, पार्षदों और अन्य जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी इस अभियान में सुनिश्चित की जाए।

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि इन शिविरों में गर्भवती महिलाओं, टीबी मरीजों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित रोगियों को भी विशेष परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाएगी।

स्वास्थ्य सचिव ने स्वास्थ्य पखवाड़ा प्रदेश की जनता के लिए न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं का अवसर है, बल्कि एक जनजागरण अभियान भी साबित होगा, जो समाज को स्वस्थ उत्तराखंड की दिशा में आगे बढ़ाएगा। समीक्षा

बैठक में मिशन निदेशक एनएचएम मनुज गोयल, उपसचिव जसबिन्दर कौर, डॉ जेएस चुफाल, डॉ अमित शुक्ला, डॉ कुलदीप मार्तोलिया, डॉ सौरभ सिंह सिंह मौजूद रहे।

प्रदेशभर में लगेंगे 4604 शिविर:

अल्मोड़ा – 522

बागेश्वर – 109

चमोली – 206

चम्पावत – 120

देहरादून – 425

हरिद्वार – 367

नैनीताल – 367

पिथौरागढ़ – 679

पौड़ी – 573

रुद्रप्रयाग – 239

टिहरी – 533

ऊधमसिंह नगर– 256

उत्तरकाशी – 208

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Loving Newspoint? Download the app now