रामगढ़, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल परिसर में सोमवार को सीबीएसई ईस्ट जोन क्लस्टर हॉकी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करनेवाले छात्राओं का गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत हुआ। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के साथ उनकी माताओं को भी मंच पर बुलाकर स्वागत किया गया गया। उल्लेखनीय है कि छात्राओं ने सीबीएसई ईस्ट ज़ोन क्लस्टर हॉकी प्रतियोगिता 2025–26 , अंडर 14 में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। कड़ी स्पर्धा के बाद छात्राओं ने बलिया में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल, कानपुर को हराकर खिताब अपने नाम किया।
विजेता टीम में ये खिलाड़ी थे शामिल
इस टीम की कैप्टन सुजाता थी। वहीं खिलाड़ी के तौर पर रिया सिंह, राफिया, अस्मिता पाल, इशिका कौर, अलीना, शालू ,श्रेया, आराध्या, प्रसिद्धि, राज नंदिनी, हर्षा और स्नेहल ने बेहतर प्रदर्शन किया। छात्राओं की इस कामयाबी पर पूरा विद्यालय भाव विभोर हो गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य हरजाप सिंह ने छात्राओं की प्रशंसा करते हुए उनकी कामयाबी पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेलकूद शिक्षा का अभिन्न अंग है। खेल भावना जीवन जीने की कला सिखाती है। साथ ही अनुशासन भी सिखाती है। खेल से आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ता है। इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के स्पोर्ट्स विभाग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
बीमारियों का काल कही जाती हैं ये सब्जियांˈ इनका सेवन करने से होता है शरीर में कमाल का बदलाव
दिल्ली में यहां राेजान लगती है सेल मिल जातेˈ हैं 500 रुपये में ब्राइडल लहंगे
पैसों के लिए बदनाम हुई बॉलीवुड की येˈ अभिनेत्रियां किसी ने बाप को किया लिपलॉक तो किसी ने उतार दिए कपड़े
बीवी तो बीवी सास भी करती थी दामादˈ के साथ ये गन्दी हरकत… तंग आकर दामाद ने कर लिया ऐसा कांड हर कोई रह गया हैरान
मुंबई का चोर बाजार: सस्ते सामान की खरीदारी का अनोखा अनुभव