मैंगलोर, 2 मई | कर्नाटक के मंगलुरु के बाजपे इलाके में पिछली शाम हमलावरों के एक समूह द्वारा हिंदू संगठन के कार्यकर्ता और राउडीशीटर सुहास शेट्टी (34) की नृशंस हत्या ने राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल मचा दी है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण राज्य में हिंदुओं की हत्याएं हो रही हैं.
हिंदू कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की गुरुवार को मैंगलोर के बाजपे के पास किन्नीपदावु में अज्ञात व्यक्तियों ने तलवार से हत्या कर दी. सुहास पहले बजरंग दल का सदस्य था. वह फाजिल हत्याकांड का मुख्य आरोपी था. फाजिल की हत्या कथित तौर पर 2022 में भाजपा कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के प्रतिशोध में की गई थी और अब संदेह है कि सुहास शेट्टी की हत्या फाजिल की हत्या के प्रतिशोध में की गई हो सकती है.
विपक्ष के नेता आर. अशोक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने मांग की है कि मामले की जांच एनआई को सौंपी जाए.
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, पुलिस ने बताया है कि मारा गया व्यक्ति राउडीशीटर था और अधिकारियों को इस बारे में पूरी जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों की तुरंत पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा तथा कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
—————
/ राकेश महादेवप्पा
You may also like
'ये लोग पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं', चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर मनजिंदर सिंह सिरसा की प्रतिक्रिया
आतंकवाद को कुचलने के लिए कांग्रेस, भारत सरकार के साथ : प्रमोद तिवारी
नई दिल्ली ने बनाया इस्लामाबाद की आर्थिक रीढ़ तोड़ने का प्लान, पाई-पाई को तरसेगा पाकिस्तान
Suchitra Sen : एक फ्लॉप फिल्म ने बदल दी जिंदगी, 36 साल तक खुद को कमरे में रखा बंद
रणथम्भौर और सरिस्का में बाघों की आबादी में बढ़ोतरी से वन्यजीव प्रेमियों में खुशी, लेकिन रामगढ़-मुकुंदरा टाइगर रिजर्व अब भी खाली हाथ