रांची, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । रांची के चुटिया थानाक्षेत्र स्थित रेडिशन ब्लू में जुआ खेलते दस आरोपितों को रंगेहाथों पकड़ा गया। डीआईजी सह एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
सिटी डीएसी केवी रमण ने बुधवार रात बताया कि डीआईजी को अवैध कार्य संचालित होने की गुप्त सूचना के आधार में पुलिस अधीक्षक, नगर रांची के निर्देशन में रांची वरीय पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि छापेमारी दल की ओर से त्वरित कारवाई करते हुए होटल रेडिशन ब्लू के कमरा नंबर-114 एवं कमरा नंबर-115 से इलेक्ट्रानिक उपकरणों का प्रयोग कर ताश के पत्तों से जुआ का संचालन होते हुए 10 व्यक्तियों को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपितों में संदीप घोष, विशाल सिंह, शंभू शंकर सिंह, मनोज कुमार पंडित, प्रशांत गुप्ता, सैनिक कुमार महतो का पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार आरोपितों में देवहत कुमार बेरा, विशाल सिंह, संदीप घोष, मनोज कुमार पंडित , शम्भु शंकर, हेमन्त कुमार सिंह, दीप तिवारी, प्रशांत गुप्ता, सैनिक कुमार महतो और प्रशांत कुमार महतो शामिल है। जब्त सामानों में नकद तीन लाख पांच हजार, मोबाइल 14 पीस, ताश का पत्ता -20 पैकेट, स्पाई कैमरा, ब्लुटुथ डिवाइस, एलसीडी टीबी शामिल है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
डांस करने में मग्न था दूल्हा दुल्हन ने गुस्सेˈ में दोस्त के साथ ले लिए फेरे
ENO से 3 गुना अधिक ताकतवर उपाय! बस इतनाˈ सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायब
खटिया पर सोने के इतने चौंकाने वाले फायदे किˈ हमारे पूर्वज भी छोड़ नहीं पाए थे ये आदत जानिए इसके बड़े फायदे
सिर्फ ₹100 बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति ऐसेˈ होगा ये कमाल
ऊंट ने मालिक का सिर जबड़े में फंसा करˈ तरबूज की तरह तोड़ दिया 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर