Next Story
Newszop

झज्जर में स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बिखेरा देशभक्ति का रंग

Send Push

-मुख्य अतिथि सांसद रामचंद्र ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का किया सम्मान

झज्जर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । 79वें स्वतंत्रता दिवस पर झज्जर में जिला स्तरीय समारोह में परेड के पश्चात हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। बाल कलाकारों और युवाओं ने देशभक्ति गीत, लोकनृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से आजादी के मतवालों के संघर्ष और बलिदान को जीवंत कर दिया।

तालियों की गड़गड़ाहट और भारत माता की जय के नारों से पूरा प्रांगण गूंज उठा। कार्यक्रम में गंगा इंटरनेशनल स्कूल कबलाना, बीआरपीएस दुजाना, सवेरा स्कूल, जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल, जवाहरलाल नेहरू विद्यालय किलोई, जीएवी पब्लिक स्कूल पाटोदा, संस्कारम पब्लिक स्कूल, आरईडी स्कूल, शहीद रमेश कुमार सीनियर सेकेंडरी मॉडल संस्कृति स्कूल, पंडित सतगुरु दास पीएम श्री मॉडल संस्कृति स्कूल, एनसीसी नेहरू कॉलेज, डीएवी पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन, एसएफएस स्कूल बिरधाना के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागी स्कूलों को 21-21 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि सांसद रामचंद्र ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों, युद्ध वीरांगनाओं, शौर्य पदक विजेता पूर्व सैनिकों, विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले खिलाड़ियों, श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और समाजसेवियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को अपने इतिहास और संस्कृति से जुड़ने की प्रेरणा भी देते हैं। समारोह के समापन पर राष्ट्रगान गाया गया और सभी ने राष्ट्र की अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने का संकल्प लिया।

इस मौके पर जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, नगर परिषद चेयरमैन जिले सिंह सैनी, भाजपा के जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, महिला विकास निगम की पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चौहान, हरिप्रकाश यादव, प्रवीण जांगड़ा, नीरज भगत सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। प्रशासन की तरफ से पुलिस आयुक्त डॉ. राजश्री सिंह, डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसीपी जसलीन कौर, डीसीपी लोगेश कुमार पी, एडीसी जगनिवास, एसडीएम अंकित कुमार चौकसे, जिला परिषद सीईओ मनीष फोगाट, सीटीएम नमिता कुमारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। परेड का नेतृत्व बादली के एसीपी प्रणय कुमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन एआईपीआरओ मनप्रीत सिंह व मास्टर महेंद्र ने किया और जिला नाजर उमेश ने सहयोग किया।

—–

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Loving Newspoint? Download the app now