गोरखपुर, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । डेंगू नियंत्रण के लिए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त अभियान जारी है। इसके तहत बीआरडी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल के बाद मंगलवार को महायोगी गोरखनाथ विश्विद्यालय परिसर और वहां के श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में अभियान चला। इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर के छोटे जलस्रोतों के ठहरे हुए पानी में एंटीलार्वल का छिड़काव किया गया। वहीं, विश्विद्यालय के श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परिसर में प्रार्थना सभा के बाद विद्यार्थियों को डेंगू के बारे में विस्तार से दी गयी जानकारी।
श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के प्रधानाचार्य डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि नगर आयुक्त गौरव सोगरवाल के निर्देश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विनय पांडेय व उनकी टीम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ राजेश कुमार और जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने परिसर में अभियान चलाया। विद्यार्थियों को डेंगू के लक्षणों, इलाज और बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। साथ ही छोटे जलस्रोतों और पात्रों आदि की नियमित साफ-सफाई करने की सलाह दी गयी।
सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि अभियान की शुरुआत चिकित्सा संस्थानों से की गयी है, ताकि समाज में बेहतर संदेश जाए। इसी कड़ी में महायोगी गोरखनाथ विश्विद्यालय परिसर और वहां के श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में अभियान चलाया गया। परिसर में सफाई व्यवस्था पहले से ही काफी अच्छी थी, सिर्फ छोटे जलस्रोतों में एंटी लार्वल का छिड़काव किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने डेंगू के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी।
जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने कहा कि डेंगू के लक्षण दिखते ही यथाशीघ्र प्रशिक्षित चिकित्सक से जांच और इलाज करवाने पर मरीज घर पर ही ठीक हो जाता है। इलाज में देरी करने और अपने मन से दवाएं खाने से जटिलताएं बढ़ती हैं और कई बार गंभीर अवस्था में मरीज को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता है।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि डेंगू के संक्रमण से बचने के लिए पूरी बांह के कपड़े पहनने चाहिए और अपने घर, कार्यस्थल, दुकान आदि किसी भी जगह पर साफ पानी इकट्ठा न होने दें। कूलर, गमलों, एसी, पशुओं के पात्र, नारियल के खोल आदि की साफ सफाई करते रहें । अगर तेज बुखार, सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, हड्डियों में दर्द, सुस्ती जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएं, क्योंकि ऐसे लक्षण डेंगू के भी हो सकते हैं। डेंगू जांच की सुविधा सभी सरकारी अस्पतालों पर उपलब्ध है।
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
You may also like
ट्रेन` में फंसाई दुल्हन, 1 लाख में किया सौदा और… बनारस में दूल्हे के साथ मिलकर अल्ताफ कर गया कांड
शख्स` ने बैंक में फोन कर कहा- मैं एयरपोर्ट बना रहा हूं फटाफट लोन दो. जब खाते में आए 1 अरब रुपये तो उड़ गए सबके होश
एक होनहार छात्रा की अद्भुत मेमोरी: 75 जिलों के नाम 31 सेकंड में
Modi Government's Big Decision On CAA : पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यकों के लिए मोदी सरकार का राहत भरा फैसला, सीएए कट ऑफ की तारीफ आगे बढ़ाई
Physical relation: रात में सोने से पहले पान के पत्ते में मिलाकर खा ले ये एक चीज, मर्दाना ताकत बढ़ जाएगी ऐसी की...