जींद, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दीपावली पर सभी अपनों के साथ मिलकर घरों में खुशियां मना रहे हैं. वहीं दमकल विभाग कर्मी हमारी आगजनी से सुरक्षा को लेकर तैनात हैं. इसी के चलते दमकल विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां भी आगामी आदेशों तक रद्द कर दी गई हैं. अब त्योहारी सीजन के चलते दमकल विभाग के कर्मचारी अब 12-12 घंटे की ड्यूटी दे रहे हैं. दीवाली त्योहार के साथ-साथ फसल अवशेष में आग लगाए जाने से घटनाएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में आग से किसी तरह की अनहोनी न हो, इसके लिए दमकल कर्मी 24 घंटे तैनात हैं.
जिले में दमकल विभाग के पास 13 गाडिय़ों पर 119 कर्मचारी हैं. इसके आलवा छह बाइक भी हैं. जिसमें से एक जींद, एक जुलाना, दो नरवाना, एक उचाना व एक सफीदों में तैनात है. वहीं 13 गाडिय़ों में से दो सफीदों, एक जुलाना, दो उचाना, एक अनाज मंडी जींद, एक गाड़ी अनाज मंडी नरवाना, दो नेहरु पार्क नरवाना में तैनात है. जबकि एक गाड़ी पर आठ घंटे की ड्यूटी में छह कर्मचारियों की जरूरत है. विभाग द्वारा छह गाडिय़ों की डिमांड मुख्यालय भी भेजी हुई है. त्योहारी सीजन में बाजार में लगातार भीड़ बढ़ रही है. बाजार की तंग गलियों में बड़ी गाडिय़ों का जाना मुश्किल होता है. ऐसे में जिले की 13 लाख से ज्यादा की आबादी दमकल विभाग की 13 गाडिय़ों और छह बाइक के भरोसे है.
गाडिय़ों व कर्मचारियों की कमी के चलते दमकल विभाग को आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आबादी के हिसाब से जिले में 40 से अधिक गाडिय़ों की जरूरत है. आठ घंटे की शिफ्ट में एक गाड़ी पर छह कर्मचारियों की जरूरत होती है. दिन के 24 घंटों की तीन शिफ्टों में एक गाड़ी पर 18 कर्मचारियों की जरूरत है. इस प्रकार 13 गाडिय़ों पर 234 कर्मचारियों की जरूरत है, जबकि अभी केवल 119 कर्मचारी ही कार्यरत हैं.
दमकल विभाग के लीड फायरमैन विजय कुमार ने बताया कि इससे अच्छी खुशी की बात क्या है कि उनके साथ-साथ अन्य दमकल कर्मी डयूटी पर तैनात रख कर लोगों को खुशियों भरा दीपावली पर्व मनाने के लिए कृतसंकल्प हैं. त्योहारी सीजन के चलते सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की गई हैं. आग से होने वाले हादसों से स्वयं को सुरक्षित रखें. अगर कोई आग लगने की घटना होती है तो तुरंत दमकल विभाग को सूचना दें ताकि मौके पर जाकर आग पर काबू पाया जा सके.
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसा, लगभग 1000 लीटर लाहन नष्ट की
आज ठाणे मनपा की ईस्टन एक्सप्रेस हाइवे पर व्यापक सफाई मुहिम
सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु ने मनाई दीवाली, तस्वीरें वायरल
Bigg Boss 19: फरहाना भट्ट और मालती चाहर के बीच हुई तीखी बहस
दीपावली के पावन पर्व पर स्वदेशी अपनाने का लें संकल्प : मुख्यमंत्री डॉ. यादव