लिवरपूल, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
प्रीमियर लीग चैंपियन लिवरपूल ने अपने खिताब बचाव अभियान की शानदार शुरुआत की। शुक्रवार को एनफील्ड में खेले गए सीज़न के पहले मुकाबले में लिवरपूल ने रोमांचक अंदाज में बोर्नमाउथ को 4-2 से मात दी।
यह मुकाबला भावनाओं से भरा रहा, क्योंकि जुलाई में टीम के फॉरवर्ड डियोगो जोटा के निधन के बाद एनफील्ड में यह पहला मैच था। नए खिलाड़ी ह्यूगो एकिटिके ने 37वें मिनट में डेब्यू गोल कर लिवरपूल को बढ़त दिलाई, वहीं 49वें मिनट में कोडी गक्पो ने स्कोर 2-0 कर दिया।
बोर्नमाउथ ने इसके बाद वापसी की। एंटोनी सेमेनोंयो, जिन्हें पहले हाफ में नस्लीय टिप्पणी का सामना करना पड़ा और जिसके चलते खेल कुछ देर रुका, ने 64वें और फिर 76वें मिनट में गोल दागकर स्कोर 2-2 कर दिया और लिवरपूल को हिला दिया।
हालांकि, मैच के अंतिम पलों में लिवरपूल ने दम दिखाया। सब्स्टीट्यूट फेडरिको किएसा ने 88वें मिनट में गोल दागकर टीम को फिर बढ़त दिलाई। इसके बाद इंजरी टाइम में मोहम्मद सालाह ने गोल कर जीत सुनिश्चित कर दी और तीन अंक लिवरपूल की झोली में डाले।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
तालाब में डूबने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत
रजनीकांत की 'कुली' से पैन-इंडिया डेब्यू करेंगी कल्याणी! जानिए कौन हैं कन्नड़ सिनेमा की 'डिंपल गर्ल' रचिता राम
बिना पानी बाल धोना पड़ेगा महंगा, जानें क्यों आपका पसंदीदा ड्राई शैम्पू बालों का सबसे बड़ा दुश्मन
लेडी टीचर ने रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने को सरकार को ठगा, अब भुगतना पड़ा ये अंजाम!
AICTE Pragati Scholarship 2025: AICTE प्रगति स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन शुरू, हर साल मिलेंगे 50,000 रुपये