हरिद्वार, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम की ओर से सड़कों पर लगे खंबों पर फैले विभिन्न विभागों व कंपनियों के तारों को हटाना शुरू कर दिया है। निगम सभी विभागों को एक सितंबर से पहले अपने-अपने तार हटा लेने की चेतावनी दी गई थी।
इस क्रम में निगम कार्रवाई शुरू करते हुए शिवमूर्ति चौक से रेलवे स्टेशन हरिद्वार तक स्ट्रीट लाइट पोलों पर बिना अनुमति लगाए गए डिश टीवी और्वइंटरनेट फाइबर के तारों को हटाया गया। अवैध रूप से लगाए गए इन केबलों से न केवल विद्युत व्यवस्था बाधित हो रही थी, बल्कि दुर्घटना की आशंका भी थी।
निगम हरिद्वार एसएनए श्याम सुंदर दास ने कहा कि भविष्य में किसी भी प्रकार के तार, केबल अथवा अन्य उपकरण नगर निगम की पूर्व अनुमति के बिना सार्वजनिक स्थलों पर नहीं लगाए, साथ ही जिन केबल ऑपरेटरों अथवा इंटरनेट सेवा प्रदाताओं द्वारा स्ट्रीट लाइट पोलों पर अव्यवस्थित रूप से तार लगाए गए हैं, वे इन्हें तत्काल हटा लें। अन्यथा नगर निगम कार्यवाही करते हुए इन तारों को स्वयं हटा देगा।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
10 मिनट एक्सरसाइज vs 10,000 स्टेप्स: वेट लॉस के लिए क्या है बेहतर?
सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल? GST लागू होने से क्या बदलेगा!
सावधान! करोड़ों एंड्रॉयड यूजर्स पर साइबर अटैक का खतरा, सरकार ने जारी किया अलर्ट
महिला का बैग` एयरपोर्ट पर चेक किया तो उड़े अधिकारियों के होश, चोरी से लेकर जा रही थी 130 जहरीले मेंढक, मच गया हड़कंप
सुबह-सुबह पिएं ये पीला पानी, 30 दिन में बन जाएगा शरीर फौलादी