फरीदाबाद, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . सेक्टर 77 स्थित केएलजे सोसाइटी की बेसमेंट में गोली चलाने के मामले में अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने सह आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 10 फरीदाबाद निवासी सुरेश ने थाना बी.पी.टी.पी में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसके सेक्टर 10 स्थित सैलुन पर काम करने वाली कर्मचारी मेघा के पति विनोद ने अपने एक साथी के साथ मिलकर 26/27 अगस्त की रात सेक्टर 77 स्थित केएलजे सोसायटी की बेसमेंट पार्किंग में उस पर गोली चलाई, जिसमें वह घायल हो गया. जिस पर थाना बी.पी.टी.पी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था . मामले में कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने कृष्ण(20) निवासी मथुरा Uttar Pradesh को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कृष्ण 26/27 अगस्त की रात को मुख्य आरोपी विनोद के साथ गाडी में केएलजे सोसायटी में गया था और शिकायतकर्ता के उपर कट्टे से फायर किया था, वहीं विनोद ने शिकायतकर्ता पर पिस्टल से फायर किया था. दोनों आरोपी दोस्त है. कृष्ण होर्डिंग लगाने का काम करता है, विनोद को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like

Mumbai Local: 5110000000 रुपये खर्च, फिर भी 1000 लोग हर साल गवां रहे जान, अब ये कदम उठाने जा रहा मुंबई रेल विकास निगम

Rent in Bengaluru: क्या बेंगलुरु में शुरू हो गई खुली लूट? मकान मालिक ने मांग लिया MBA की फीस जितना एडवांस, किराया भी आसमान पर

पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ बीबीएल में खेलेंगे आर अश्विन

अमृतसर: सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी रघुबीर सिंह ने की खास अपील (लीड-1)

घुटनों की ग्रीस बढ़ा देगी 10 रुपये की ये चीज, 1-2` बार लेने से ही दूर हो जाएगा जोड़ों का दर्द, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया कमाल का देसी नुस्खा…





