रांची, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) झारखंड में आदिवासी-मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने शनिवार को सरकार से हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (एचईसी) में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।
शंकर नायक ने सरकार की ओर से कार्रवाई बंद नहीं होने पर एचईसी के खिलाफ व्यापक आंदोलन करने की चेतावनी दी। उन्होंने अतिक्रमण हटाओ अभियान को अमानवीय और गरीबों के खिलाफ साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि वर्षों से रह रहे मजदूरों और परिवारों के आशियाना बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के तोड़े जा रहे हैं, जो संवैधानिक अधिकार का घोर उल्लंघन है। यह बुलडोजर गरीबों के घर ही नहीं, बल्कि मानवता और संविधान को भी कुचल रहा है। इस अत्याचार के खिलाफ वे सड़क से उच्चतम न्यायालय तक लड़ाई लड़ेंगे।
उन्होंने मांग रखी कि प्रभावित परिवारों के लिए पुनर्वास और आवास की व्यवस्था की जाए और उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय के आदेशों का पूरा पालन सुनिश्चित किया जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
सिर्फ़ धूप ही नहीं इन वजहों से भी हो सकता है स्किन कैंसर, ये हैं इनके लक्षण
हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस पर की फायरिंग, मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार
50 वर्ष से` अधिक उम्र वाले इस पोस्ट को सावधानी पूर्वक पढें क्योंकि यह उनके आने वाले जीवन के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है
पाकिस्तान के क्रिकेट ग्राउंड में हुआ बम ब्लास्ट, 1 की हुई मौत और कई घायल
मेघालय पुलिस ने सीमा पार से अपराध करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया, 10 बांग्लादेशी गिरफ्तार