– पुलिस ने एनएच-37 पर आवश्यक वस्तुओं से लदे 298 वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित की
इंफाल, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मणिपुर में प्रतिबंधित (उग्रवादी) संगठनों के खिलाफ पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों का अभियान जारी है. संयुक्त अभियान में सुरक्षा बलों ने दो उग्रवादी संगठनों के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस की ओर से राष्ट्रीय राजमार्गों पर तलाशी अभियान भी चलाये जा रहे हैं.
मणिपुर पुलिस मुख्यालय की ओर से मंगलवार को बताया गया कि राज्य में उग्रवादी गतिविधियों पर लगाम कसने के साथ ही वाहनों के विरूद्ध तलाशी अभियान जारी है. इसी कड़ी में दो उग्रवादी संगठनों के दो सक्रिय सदस्यों (कैडरों) को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही सुरक्षा बल एवं पुलिस के संयुक्त प्रयास से राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान अत्यावश्यक सामग्री लेकर जा रहे वाहनों को सुरक्षा प्रदान कर उनके गंतव्य तक पहुंचा गया.
पुलिस मुख्यालय की ओर से बताया गया कि Monday को आरपीएफ/पीएलए के एक सक्रिय कैडर, अशेम रॉबिंद्रो मैतेई (38) उर्फ रॉक उर्फ सथिबा को गिरफ्तार किया गया. आरोपित बिष्णुपुर जिले के नापत अवांग लेइकाई का निवासी है. उसे इंफाल पश्चिम जिले के लाम्फेल सुपरमार्केट क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. उसके कब्जे से आधार कार्ड, पहचान पत्र सहित अन्य दस्तावेज और एक मोबाइल हैंडसेट बरामद किया गया है.
सुरक्षा बलों ने Monday को ही पीआरईपीएके (पीआरओ) के एक सक्रिय कैडर, फीरोइजम विल्सन लुवांग उर्फ फेइजाओबा (23) को भी गिरफ्तार किया है. फेइजाओबा इंफाल पूर्व जिलांतर्गत पोरोमपत थाना क्षेत्र के कोंगपाल कोंगखम लेइकाई स्थित उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया.
इस बीच सुरक्षा बल जिलों के सीमांत और संवेदनशील क्षेत्रों में तलाशी अभियान और क्षेत्र प्रभुत्व जारी रखे हुए हैं. पुलिस ने पिछले 24 घंटों के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर आवश्यक वस्तुओं से लदे 298 वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित की है. सभी संवेदनशील स्थानों पर कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं और वाहनों की स्वतंत्र और सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए संवेदनशील हिस्सों में सुरक्षा काफिला उपलब्ध कराया गया है.
मणिपुर के विभिन्न जिलों में, पहाड़ी और घाटी दोनों क्षेत्रों में कुल 115 नाके/चेकपॉइंट स्थापित किए गए हैं. हालांकि किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया है. ———-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी: बॉक्स ऑफिस पर स्थिरता और भविष्य की संभावनाएं
चांदनी बार 2 विवाद: मधुर भंडारकर ने प्रोड्यूसर के खिलाफ उठाया कदम
'तेरी शादी भी करवा देंगे बेटा' धनश्री से तलाक के बाद शिखर धवन ने चहल से किया खास वादा, देखें वीडियो
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 का रोमांचक मुकाबला
सिवनीः पति, देवर और दोस्त को मंजू जैन की हत्या के मामले में आजीवन कारावास