सिवनी, 12 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में देशभर में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत sunday की रात्रि में सिवनी नगर में महाविद्यालयीन छात्रों का पथ संचलन निकाला गया. यह संचलन जनपद पंचायत सिवनी परिसर से प्रारंभ होकर शुक्रवारी चौक, नेहरू रोड, दुर्गा चौक, मठ मंदिर मार्ग, छिंदवाड़ा चौक, नगर पालिका, बस स्टैंड होते हुए पुनः जनपद पंचायत परिसर में सम्पन्न हुआ.
संचलन में लगभग 160 महाविद्यालयीन छात्र’’ सम्मिलित हुए. प्रतिभागी स्वयंसेवक परंपरागत गणवेश में दंड (लाठी) लेकर अनुशासित पंक्तियों में पथ संचलन कर रहे थे. संचलन के साथ घोष दल ने भी तालबद्ध वादन से माहौल उत्साहपूर्ण बनाया.
कार्यक्रम में विभाग कार्यवाह, नगर कार्यवाह सहित संघ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. यह आयोजन संघ के शताब्दी वर्ष को जन-जन तक पहुंचाने और युवा वर्ग में राष्ट्रभाव जागृत करने के उद्देश्य से किया गया.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
रेवेन्यू डबल, मुनाफा तिगुना, एयर इंडिया की वापसी... टाटा ग्रुप ने चंद्रशेखरन के लिए बदली अपनी पॉलिसी!
उसे मौके नहीं मिलते हैं... इधर कुलदीप यादव ने लिए 5 विकेट, उधर अनिल कुंबले दिखे खफा, इस बात पर निकाला गुस्सा
एलिसा हीली ने ऐसा क्या किया कि भारत रिकॉर्ड लक्ष्य के बावजूद ऑस्ट्रेलिया से हारा
बिहार में सिर्फ जातीय समीकरण ही नहीं साधेगी BJP... उम्मीदवारों की लिस्ट में इसे भी मिलेगी प्राथमिकता
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में रैगिंग का मामला, चार छात्रों ने मिलकर छात्र को पीटा, थाने में दर्ज हुई रिपोर्ट