ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर-2’ अब रिलीज से सिर्फ कुछ दिन दूर है। 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। एडवांस बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है, और अब रिलीज से महज तीन दिन पहले फिल्म की प्रमोशनल रणनीति का खुलासा हो गया है।
‘वॉर-2’ की रिलीज को भव्य बनाने के लिए निर्माताओं ने कई अहम फैसले लिए हैं। उन्होंने देशभर के सिनेमाघरों को आवश्यकताओं की एक सूची भेजी है। सिंगल-स्क्रीन थिएटरों को साफ निर्देश दिया गया है कि वे किसी अन्य फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं करेंगे और पूरी तरह ‘वॉर 2’ को ही दिखाएंगे। यही नियम दो और तीन स्क्रीन वाले सिनेमाघरों पर भी लागू होगा। यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने यह भी तय किया है कि दो-स्क्रीन वाले थिएटरों में ‘वॉर 2’ के कम से कम 12 शो अनिवार्य रूप से चलाए जाएंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन-स्क्रीन वाले सिनेमाघरों में ‘वॉर-2’ के कम से कम 18 शो रोजाना दिखाना अनिवार्य होगा। 4, 5 और 6 स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स को 21, 27 और 30 शो प्रतिदिन चलाने होंगे। 7-स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स में यह संख्या 36 होगी, जबकि 8 स्क्रीन वाले में 42, 9 स्क्रीन वाले में 48 और 10 या उससे अधिक स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स में कम से कम 54 शो रोजाना अनिवार्य होंगे। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस एक्शन एंटरटेनर में कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी।
———————-
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
Bilawal Bhutto Zardari Threat To India: आसिम मुनीर के बाद अब पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत को दी सिंधु मामले पर युद्ध की धमकी, देखिए Video
30mm की पथरी हो या गांठ हो बरसोंˈ पुरानी ये देसी साग कर देगा जड़ से साफ। डॉक्टर भी रह गए हैरान
TVS Apache RTR 160 2025 लॉन्च - कीमत, माइलेज और फीचर्स का खुलासा
राजस्थान में तलाकशुदा महिलाओं के आरक्षित कोटे के दुरुपयोग पर एसओजी से जांच करवाएगा कर्मचारी चयन बोर्ड
मप्रः मुख्यमंत्री आज युवा दिवस पर स्वास्थ्य सेवाओं के नये आयामों का करेंगे शुभारंभ