–प्रेमी की हत्या में प्रेमिका के पिता, चाचा समेत पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
हमीरपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले में प्रेम प्रसंग के चलते एक प्रेमी की हत्या के बाद प्रेमिका ने भी खौफनाक कदम उठाते हुए खुद का गला काट डाला. गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने प्रेमी की हत्या के मामले में प्रेमिका के पिता और चाचा समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.
बता दें कि बांदा के जसपुरा निवासी रवि यहां हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र के पऱछछ गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने बुधवार की शाम आया था. जहां परिजनों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला. इस घटना में प्रेमिका का चाचा भी घायल हुआ है. जिसका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. प्रेमी की हत्या के बाद प्रेमिका ने भी अपने घर में धारदार हथियार से पहले अपने हाथ की कलाई की नस काटी फिर खुद का गला काट डाला.
इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस नेआनन-फानन गंभीर हालत में प्रेमिका को सीएचसी मौदहा में भर्ती कराया जहां हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है.
–प्रेमी की हत्या के मामले मे पूरे परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्जSuperintendent of Police डॉ.दीक्षा शर्मा ने बताया कि दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. जिसमें युवक रवि की मौत हो गई है. जबकि पिंटू चाकू लगने से घायल हो गया है. मामले में मृतक के पिता उमाशंकर की तहरीर पर प्रेमिका के पिता पुत्तन, चाचा मुकेश व बल्ली उर्फ लवलेश, दादी कल्ली, चचेरा दादा सूबेदार उर्फ मुन्नी के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like
 - बारह घंटे से अधिक हुई बारिश से धान की फसल को नुकसान
 - खेल एक संस्कृति है और सांसद खेल महोत्सव इससे जुड़ने का अवसरः डॉ.मनसुख मांडविया
 - स्टेट हाईवे में खड़े ट्रक में राठ डिपो की बस भिड़ी, 20 यात्री घायल
 - पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे मुरादाबाद, परिवार संग महापौर ने किया स्वागत
 - बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण की होगी सख्त जांच, लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश




