बैतूल, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । बैतूल जिले के बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात प्रेमी जाेड़े ने नागपुर-इटारसी डाउन ट्रैक पर ताप्ती एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान दे दी। रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की जानकारी मिलते ही माैके पर बड़ी संख्या में लाेग पहुंच गए। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने शवाें काे जब्त कर पाेस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि दाेनाें ने दाे दिन पहले ही शादी की थी। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार देर रात करीब 2 बजे हुआ। शाहपुर टीआई मुकेश ठाकुर ने बताया मृतक की पहचान गौनापुर निवासी शिवकुमार परते (20) के रूप में हुई। वहीं युवती हरदा जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र के बेरा गांव की रहने वाली थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और दो दिन पहले दाेनाें घर से भाग गए थे। युवती के परिजनों ने टिमरनी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। दोनों ने इटारसी में शादी की थी और फिर गौनापुर लौट आए थे। शिवकुमार प्राइवेट नौकरी करता था। घटना वाली रात शिवकुमार की मां धार्मिक यात्रा से लौटीं थी। बेटे को युवती के साथ देख घर में विवाद हुआ था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रात में युवती अचानक ताप्ती एक्सप्रेस के आगे कूद गई। उसे बचाने की कोशिश में शिवकुमार भी ट्रेन की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में दोनों के शव पटरी पर करीब 100 मीटर तक बिखर गए। हादसे की जानकारी मिलते ही शाहपुर थाना पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। शवों की शिनाख्त परिजनों की मौजूदगी में कराई गई और पोस्टमार्टम के लिए शाहपुर अस्पताल भेजा गया। पुलिस का कहना है कि यह प्रेम प्रसंग से जुड़ी आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, लेकिन हर एंगल से जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
ये है इस युग की द्रौपदी जिसे 5 सगे भाइयों से करनीˈ पड़ी शादी क्योंकि..
बाल झड़ना हो या गंजापन… इस घरेलू फार्मूले ने मचाई ऐसी धूमˈ कि डॉक्टर भी सोच में पड़ गए
ट्रेनें रुकती हैं पर लोग नहीं उतरते… क्योंकि इन रेलवे स्टेशनों परˈ छुपे हैं वो किस्से जो आज भी रूह कंपा देते हैं
सिर्फ एक महीने तक दालचीनी लेने से कैंसर से पाए आराम, एकˈ बार इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ें और शेयर करना ना भूले
एकता कपूर कलयुग की मीरा हैं 49 की होने के बावजूद इसˈ एक्टर की वजह से आज तक नहीं की शादी