कोलकाता, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . बंगाल के Batsman ़ काज़ी जुनैद सैफी ने Monday को रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन में पहले इंजरी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में इतिहास रच दिया. उन्होंने Gujarat के खिलाफ ईडन गार्डन्स में चल रहे मुकाबले में घायल सुदीप चटर्जी की जगह ली.
ओपनर सुदीप चटर्जी को sunday को फील्डिंग के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी थी, जिसके चलते वे आगे खेलने में Assamर्थ रहे. उनकी जगह सैफी को दूसरी पारी में नंबर तीन Batsman ़ के रूप में उतारा गया.
हालांकि, बाएं हाथ के इस Batsman ़ ने 11 गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाया और सिद्धार्थ देसाई की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए. पहली पारी में चटर्जी ने 12 गेंदों पर 3 रन बनाए थे.
गौरतलब है कि Indian क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस सत्र से इंजरी रिप्लेसमेंट नियम लागू किया है, जिसके तहत गंभीर रूप से घायल खिलाड़ियों की जगह समान भूमिका वाले खिलाड़ी को मैदान में उतारने की अनुमति दी गई है.
यह नियम हाल ही में समाप्त हुई दलीप ट्रॉफी में भी लागू किया गया था, जब विकेटकीपर हर्विक देसाई की जगह Maharashtra के सौरभ नवले को उतारा गया था. यह Indian घरेलू क्रिकेट में पहली बार इंजरी सब्सटीट्यूट का उपयोग था, जबकि रणजी ट्रॉफी में यह अवसर काज़ी जुनैद सैफी को मिला.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like

नई नवेली दुल्हन के सिर से अचानक से गिर गई विग,` आगे जो हुआ जान कर यकीन नहीं कर पाएंगे

ऑयली स्किन से परेशान हैं तो एक बार जरूर अपनाएं ये` उपाय, मिनटों में दूर हो जाएगा तेल

16 साल की उम्र में पिता से लिए 25 हज़ार उधार` और बन गए 10 हजार करोड़ के मालिक

सुबह-सुबह उठते ही ब्रश करने की गलती कर रहे हैं आप` भी? एक्सपर्ट ने बताया क्यों ये आपके दांतों के लिए है खतरनाक

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 28 अक्टूबर 2025 : आज छठ का आखिरी दिन, जानें सूर्योदय का समय और शुभ मुहूर्त




