राजगढ़, 5 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सारंगपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह कालीसिंध नदी के पुराने पुल से एक कार नदी में गिर गई, जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया, लेकिन कार से कोई व्यक्ति नही मिला है वहीं कार मालिक की पहचान हो गई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार कालीसिंध नदी के बिना मुंडेर के पुराने पुल से कार क्रमांक एमपी 04 सीके 3378 तेज बहाव में पलट गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा तेज बहाव में बहती कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला, जिसमें कोई व्यक्ति नही निकला।बताया गया है कि कार संडावता निवासी जनपद पंचायत सदस्य महेश सोनी की है, जिसे उसका 28 वर्षीय बेटा विशाल सुबह इंदौर जाने के लिए लेकर निकला था। कार में कोई सवारी नही मिलने के कारण पुलिस जांच कर रही है।
घटना की खबर लगते ही राज्यमंत्री गौतम टेटवाल मौके पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में गोताखोरों की मदद से कार को निकाला गया है, जिसका आगे का कांच फूटा था साथ ही दोनों गेट खुले हुए मिले। पुलिस ने दस्तावेजों के आधार कार मालिक को सूचना दी। परिजनों की शिकायत पर थाना में युवक की गुमशुदगी दर्ज की गई है। पुलिस कार चालक विशाल को खोजने के प्रयास में लगी है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
बक्सर, भोजपुर, रोहतास समेत 6 जिलों में वज्रपात का अलर्ट
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को कैसे करे शनिदेव को पूजा ? वीडियो में जाने सही विधि, सामग्री और मन्त्र जाप
होटल में इस्तेमाल` हुआ साबुन आखिर जाता कहां है? जानिए उस राज़ को जो 90% लोग नहीं जानते
छोटा सा है` गांव मगर यहाँ बनती है कैन्सर की चमत्कारी दवाँ, रोज़ देश विदेश से आते हैं हज़ारों रोगी, इस उपयोगी जानकारी को शेयर कर लोगों का भला करे
प्रधानमंत्री मोदी ने जमैका लेबर पार्टी के नेता डॉ. होलनेस को बधाई दी