भोपाल, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में नगरीय विकास एवं आवास विभाग एवं मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मेनिट) भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में आज मंगलवार को ईव्ही वर्कशॉप विद्युत-25 एवं इलेक्ट्रिक ऑटो एक्सपो का आयोजन प्रात: 10.30 बजे मेनिट भोपाल परिसर में किया जा रहा है। यह आयोजन इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने, जनजागरूकता फैलाने तथा नवाचार और निवेश को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
नगरीय विकास आयुक्त संकेत भोंडवे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में वायु गुणवत्ता में सुधार लाने, पारंपरिक पेट्रोल एवं डीजल जैसे ईंधनों पर निर्भरता को कम करने तथा स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में विभाग ने मध्य प्रदेश इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति – 2025 लागू की गई है। इसके माध्यम से प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने की कार्ययोजना बनाई गई है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई मध्य प्रदेश इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति – 2025 के तहत वर्ष 2030 तक प्रदेश में दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया वाहन एवं बसों में इलेक्ट्रिक वाहनों की भागीदारी क्रमशः 40 प्रतिशत, 80 प्रतिशत, 15 प्रतिशत एवं 40 प्रतिशत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आवश्यक अधोसंरचना के निर्माण के लिये विभिन्न वित्तीय प्रोत्साहन भी प्रदान किए जा रहे हैं।
नीति में छोटे, मध्यम एवं बड़े इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के लिये 10 लाख रुपये तक की सहायता, अनुसंधान, नवाचार एवं कौशल विकास के लिये 2 करोड़ रुपये तक, बैटरी स्वैपिंग स्टेशन के लिये 5 लाख रुपये तक तथा दो पहिया, तीन पहिया एवं कारों की रेट्रोफिटिंग के लिए 25 हजार रुपये तक की वित्तीय सहायता का प्रावधान किया गया है। यह नीति राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की गति को तेज करने के साथ-साथ पर्यावरण के संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाएगी।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने वाली दिल्ली की महिला गिरफ्तार
20हजार की रिश्वत लेते चकबंदी लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार
टीबी मरीजो को वितरित किये गये पौष्टिक पोषाहार
हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में महिला कर्मचारियों से छेड़छाड़ का आरोप, विधायक लखनपाल ने सरकार पर साधा निशाना
भारत-पाक युद्ध में शहीद रेलकर्मियों को दी श्रद्धांजलि