Next Story
Newszop

महिला से 40 लाख रुपए ठगने वाले तांत्रिक गैंग के 3 सदस्यों को पुलिस ने दबोचा

Send Push

पौड़ी गढ़वाल, 12 मई . पुलिस ने कोटद्वार में महिला को दैवीय प्रकोप का भय दिखाकर महिला से 40.75 लाख रुपये ठगने वाले तांत्रिक गैंग के 3 सदस्यों का मुरादाबाद से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

आरोपी आस्थावान लोगों को अपना शिकार बनाकर व उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर उनको झांसे में लेकर बंद कमरे में दैवीय शक्ति का रुप दिखाकर डराते थे. साथ ही देवी-देवताओ के नाम पर डराकर लोगों से भंडारे के नाम पर, मन्दिरों में प्रसाद चढ़ाने के नाम पर व पित्रों की आत्मा की शान्ति कराने के नाम पर लोगों को डराकर पैसे ठग लिये जाते हैं.

एसएसपी पौड़ी ने बताया कि 20 अप्रैल 2025 को कोटद्वार निवासी जय प्रकाश ने कोटद्वार में शिकायती पत्र देकर बताया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा मेरी पत्नी को दैवीय प्रकोप के नाम पर डराकर पितृ दोष होने व परिवार को मारने की धमकी देने के नाम पर मेरी पत्नी को अलग-अलग स्थानों पर बुलाकर कुल 40 लाख 75 हजार रुपये ठग लिए गए है. पीडित की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए टीम का गठन करते हुए बेहतर सर्विलांस की मदद से प्रकरण में शामिल अनिल, निवासी ग्राम-बहादरपुर काँठ, जिला मुरादाबाद, चैतराम, निवासी ग्राम-बहादरपुर काँठ, जिला-मुरादाबाद, दिनेश जोशी निवासी-मोहडा पट्टी काँठ, जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी निकाली जा रही है. पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजा राम डोभाल, अपर उपरीक्षक एहसान अली, आरक्षी दिनेश दिलवाल, आरक्षी आशीष नेगी आदि शामिल थे.

/ कर्ण सिंह

Loving Newspoint? Download the app now