पौड़ी गढ़वाल, 12 मई . पुलिस ने कोटद्वार में महिला को दैवीय प्रकोप का भय दिखाकर महिला से 40.75 लाख रुपये ठगने वाले तांत्रिक गैंग के 3 सदस्यों का मुरादाबाद से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
आरोपी आस्थावान लोगों को अपना शिकार बनाकर व उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर उनको झांसे में लेकर बंद कमरे में दैवीय शक्ति का रुप दिखाकर डराते थे. साथ ही देवी-देवताओ के नाम पर डराकर लोगों से भंडारे के नाम पर, मन्दिरों में प्रसाद चढ़ाने के नाम पर व पित्रों की आत्मा की शान्ति कराने के नाम पर लोगों को डराकर पैसे ठग लिये जाते हैं.
एसएसपी पौड़ी ने बताया कि 20 अप्रैल 2025 को कोटद्वार निवासी जय प्रकाश ने कोटद्वार में शिकायती पत्र देकर बताया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा मेरी पत्नी को दैवीय प्रकोप के नाम पर डराकर पितृ दोष होने व परिवार को मारने की धमकी देने के नाम पर मेरी पत्नी को अलग-अलग स्थानों पर बुलाकर कुल 40 लाख 75 हजार रुपये ठग लिए गए है. पीडित की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए टीम का गठन करते हुए बेहतर सर्विलांस की मदद से प्रकरण में शामिल अनिल, निवासी ग्राम-बहादरपुर काँठ, जिला मुरादाबाद, चैतराम, निवासी ग्राम-बहादरपुर काँठ, जिला-मुरादाबाद, दिनेश जोशी निवासी-मोहडा पट्टी काँठ, जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी निकाली जा रही है. पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजा राम डोभाल, अपर उपरीक्षक एहसान अली, आरक्षी दिनेश दिलवाल, आरक्षी आशीष नेगी आदि शामिल थे.
/ कर्ण सिंह
You may also like
राजस्थान के एक जिले में चिंताजनक बढ़ोतरी! घर से भागने वाली लड़कियों और महिलाओं की संख्या 1 साल में 394 से बढ़कर 859 हुई
ट्रंप का दावा- हमने कारोबार रोकने की बात कही तब सीज़फायर के लिए माने भारत और पाकिस्तान
नवाजुद्दीन सिद्दीकी 'बजरंगी भाईजान 2' का हिस्सा नहीं होंगे
अशोक पंडित ने दी बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं, बताया किसके लिए है ये दिन बेहद खास
अभिनेत्री ने की भागकर शादी, ससुराल वाले भी हुए खिलाफ़