—शिक्षक दिवस पर नवाचारी शिक्षकों का डायट वाराणसी में सम्मान
वाराणसी, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी सारनाथ स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में शिक्षक दिवस पर शुक्रवार को आयोजित दो दिवसीय नवाचार महोत्सव में प्रोग्राम एवं एक्टिविटीज के अंतर्गत नवाचारी उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। डायट प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ला ने कहा कि शिक्षक समाज का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है, वह सदैव ही निर्माता की भूमिका में रहता है। उसके द्वारा की गई गलती किसी अन्य के द्वारा की गई गलती से अधिक प्रभाव समाज पर डालती है। अतः हम सबको अपने कार्य एवं दायित्व के प्रति सजग रहना चाहिए।
दो दिवसीय नवाचार महोत्सव में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 200 कक्षा शिक्षण वीडियो का मूल्यांकन रुचिकर प्रस्तावना, शिक्षण सामग्री के प्रभावी उपयोग, सभी स्तर के छात्रों के साथ सहभागिता पूर्ण शिक्षण, कमजोर छात्रों को विशेष सहयोग एवं सभी स्तर के छात्रों का आंकलन जैसे शिक्षण कौशलों के आधार पर मूल्यांकन के उपरांत कुल 6 विषयों हिंदी, गणित, अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही शिक्षण उत्कृष्टता के आधार पर नवाचार महोत्सव में प्रतिभागी सभी शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्टेट अवॉर्डी शिक्षक कमलेश कुमार पाण्डेय को उनके सामाजिक विज्ञान के कक्षा शिक्षण वीडियो को जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ल ने सम्मानित किया।
माध्यमिक शिक्षा विभाग से आए शिक्षक अजय कुमार मिश्र एवं रवि कुमार मिश्र ने प्राचार्य उमेश शुक्ल को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में स्टेट अवॉर्डी शिक्षक कमलेश कुमार पाण्डेय ने विगत वर्ष राज्य अध्यापक पुरस्कार में मिले 25,000 रूपये के चेक की धनराशि प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ल को भेंट किया। इस धनराशि से डायट परिसर को हरित बनाने में खर्च करने का आग्रह किया। कार्यक्रम की शुरूआत माता सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मूर्ति पर माल्यार्पण से हुई। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डॉ हरगोविंद पुरी एवं शालिनी उपाध्याय ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
आपकी रसोई की` हल्दी असली है या 'पीला ज़हर'? घर पर 2 मिनट में ऐसे करें पता
मौलाना मदनी के बयान पर मचा बवाल, जमीअत ने खोली न्यूज चैनलों की पोल!
श्रीनगर की हज़रतबल दरगाह क्यों है ख़ास, जहां अशोक स्तंभ पर छिड़ा है विवाद
राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी की दोस्ती से टैरिफ वार्ता सुलझाने में मदद मिलेगी: हर्षवर्धन श्रृंगला
इतनी बड़ी स्क्रीन और फिर भी किफायती! जानें TCL NxtPaper 60 Ultra की खूबियाँ”