Prayagraj, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के केन्द्रीय कारागार नैनी Prayagraj में माफिया अतीक के बेटे अली को सुरक्षा के मद्देनजर शासन के आदेश पर झांसी जेल के लिए भेज दिया गया. यह जानकारी बुधवार को जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने दी.
उन्होंने बताया कि मंगलवार देर शाम शासन से निर्देश प्राप्त हुआ कि नैनी जेल में बंद अली पुत्र स्वर्गीय अतीक अहमद को यहां से झांसी जेल भेज दिया जाय. निर्देश के अनुपालन में कड़ी सुरक्षा के बीच यहां से झांसी जेल के लिए भेज दिया गया. उल्लेखनीय है कि अली के खिलाफ, अपहरण ,रंगदारी मांगने सहित कई मुकदमे दर्ज हैं. इस प्रकरण में माफिया अतीक समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद से वह नैनी जेल में बंद था. उमेश पाल हत्या कांड के बाद से नैनी जेल में अली को तन्हाई बैरक में रखा गया था. जेल के अन्दर कुछ दिन पूर्व अली के पास से पैसे सहित अन्य सामान बरामद हुए थे. इस प्रकरण में जेल वार्डन और जेलर के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. सूत्रों की मानें तो बरेली में हुई घटना को लेकर माफिया अतीक एवं उनके खानदान का नाम जुड़ गया है. जिससे अली को झांसी जेल स्थानांतरित कर दिया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
नवरात्रि में योगी सरकार सख्त, अयोध्या में 285 अपराधी सलाखों के पीछे
आईएलटी20 नीलामी: आंद्रे फ्लेचर सबसे महंगे खिलाड़ी, अश्विन रहे अनसोल्ड
उनमुक्त चंद बिके लेकिन रविचंद्रन अश्विन को ILT20 ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा,ये खिलाड़ी बिका सबसे महंगा
मशहूर शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन, 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
कैसी है कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की तबियत? सांस लेने में हो रही थी तकलीफ, डॉक्टरों ने लगाया 'पेसमेकर'