नई दिल्ली, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आआपा) की नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी की बाढ़ प्रभावितों और किसानों को लेकर की गई बयानबाजी को शर्मनाक करार देते हुए उनकी आलोचना की।
सचदेवा ने कहा कि आतिशी और अन्य आआपा नेता बाढ़ प्रभावितों और किसानों के नाम पर केवल घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, जबकि 10 साल तक सत्ता में रहते हुए आआपा सरकार ने दिल्ली के किसानों को प्राकृतिक आपदाओं में कोई राहत नहीं दी और केंद्र सरकार की सहायता को भी बाधित किया।
सचदेवा ने बताया कि कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार ने 2010 में दिल्ली का कृषि राज्य दर्जा समाप्त कर दिया था, जिसके बाद अरविंद केजरीवाल की आआपा सरकार से किसान लगातार 10 साल तक इस दर्जे को बहाल करने की मांग करते रहे, लेकिन उनकी मांग को अनसुना किया गया। कृषि राज्य दर्जा न होने के कारण दिल्ली के किसानों को ट्रैक्टर और अन्य कृषि उपकरणों पर छूट नहीं मिलती और प्राकृतिक आपदाओं में केंद्र सरकार की सहायता भी नहीं मिल पाती।
उन्होंने कहा कि 2015 और 2016 में ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ, लेकिन केजरीवाल सरकार की लापरवाही के कारण किसानों को पूरा मुआवजा नहीं मिला। अक्टूबर 2023 में असमय बारिश ने किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया, तब आआपा सरकार ने 55 करोड़ रुपये के मुआवजे की घोषणा की, लेकिन वह भी पूरी तरह वितरित नहीं किया गया।
सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के बाढ़ प्रभावितों के नाम पर दिखावटी सहानुभूति जताने के बजाय आआपा नेताओं को पंजाब के बर्बाद हुए किसानों और गरीबों की चिंता करनी चाहिए।
सचदेवा ने आआपा नेताओं से अपील की कि वे बयानबाजी छोड़कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में सहयोग करें और दिल्ली के किसानों को उनके हक का मुआवजा दिलाने में मदद करें।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
You may also like
राजस्थान के इस जिले में आर्मी यूनिफॉर्म बेचने पर लगा पूरी तरह बैन, पुलिस और MI ने दी चेतावनी
छात्रा ने उठाया लड़की` होने का फायदा परीक्षा कॉपी में लिखी ऐसी बात। मास्टर जी के उड़ गए तोते।
Asia Cup 2025 में Suryakumar Yadav की अनुपस्थिति, शुभमन गिल करेंगे कप्तानी
होटल के कमरे में घुसते ही बस ये 5 मिनट का काम कर लें, वरना शायद कोई आपको चुपके से देख रहा हो!
गैंगस्टर नेटवर्क का बड़ा खुलासा! राजस्थान में Lawrence Bishnoi और Rohit Godara गैंग ने व्यापारियों को बनाया टारगेट