हरिद्वार, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वावधान में बीएचईएल में राजभाषा उत्सव बुधवार से शुरू हाे गया। शुभारंभ के माैके
र पएफबीएम सभागार में वैश्विक स्तर पर हिंदी का विकास विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 36 कर्मचारियों ने शामिल हुए।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाप्रबंधक (एफबीएम एंड डब्ल्यूटी) अमित कुमार शर्मा ने राजभाषा उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीएचईएल हरिद्वार एक तकनीकी संस्थान होने के बावजूद, राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर वरि. उप महाप्रबंधक (राजभाषा) हरीश सिंह बगवार तथा उप प्रबंधक (राजभाषा) शशि सिंह सहित राजभाषा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि हरिद्वार प्रभाग में सितंबर माह राजभाषा उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान कर्मचारियों के लिए विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं सहित विभागीय राजभाषा शील्ड एवं मूल रूप से हिंदी में सर्वाधिक कार्य आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को राजभाषा उत्सव पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
शादी` के शोर में दब गई प्रेमी की चीखें गला दबाया फिर कार में जला दी लाश
बोले सीबीईसी के पूर्व अध्यक्ष नजीब शाह, जीएसटी स्लैब को घटाकर 2%, 5% और 18% करना बाकई एक महत्वपूर्ण कदम
Nightout` के लिए बेस्ट हैं Delhi की ये 5 जगहें रात 10 बजे के बाद विदेशों जैसा होता है माहौल
सुबह नाश्ते के बाद ब्रश करने के लाभ और सही तरीका
`मांग` भरने से पहले ऐसे करें असली सिंदूर की पहचान, नकली सिंदूर शरीर को पहुंचाता है नुकसान