पूर्वी चंपारण,08 सितंबर (Udaipur Kiran) ।मोतिहारी गाँधी मैदान के ग्राउंड-3 पर चल रहे सांसद खेल महोत्सव टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में सर्विस क्रिकेट क्लब ने एकतरफा मुकाबले में ढ़ाका क्रिकेट क्लब को 130रन के बड़े अंतर से हरा दिया।
इसीडीसीए सचिव रवि राज ने बताया कि टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी सर्विस क्रिकेट क्लब ने बल्लेबाज समीर अख्तर के 51 रन व एजाज के 43 रन की पारी के बदौलत 230/6(20) का बड़ा स्कोर खड़ा किया। ढ़ाका क्रिकेट क्लब के गेंदबाज सौरभ ने 3 विकेट,निखिल ने 2 विकेट लिया। जवाब में ढ़ाका क्रिकेट क्लब की टीम सिर्फ 110/10(15.4) के स्कोर पर सिमट गई। टीम की ओर से बल्लेबाज निखिल ने 54 रन व प्रिंस ने 15 रन बनाए।सर्विस क्रिकेट क्लब के गेंदबाज शिवम ने 5 विकेट व समीर अख्तर ने 2 विकेट लिया।
मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए सर्विस क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी शिवम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।मैच में अंपायर की भूमिका बीसीए एलीट पैनल के वेदप्रकाश व तैयब हुसैन ने निभाया वही स्कोरर व कमेंटेटर की भूमिका में क्रमशःइब्राहीम लोधी व आकाश कुमार रहे।मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि कल के मुकाबले में राजाबाजार क्रिकेट क्लब की टीम के सामने इंडियन क्रिकेट क्लब की टीम होगी।
मौके पर नगर विधायक प्रमोद कुमार,उप-मेयर लालबाबु गुप्ता,जिला भाजपा महामंत्री मार्तण्ड नारायण सिंह,भाजपा क्रीड़ा मंच के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह साजिद रजा इत्यादि की उपस्थिति रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, CSK के स्टार आलराउंडर को मिली जगह
फ्लैट टमी और एब्स पाने के लिए रोज़ करें ये योगासन, 1 महीने में असर दिखेगा
रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने जल शक्ति मंत्री को 'राढू बहुउद्देशीय जलाशय योजना' की स्थिति से कराया अवगत
अनूपपुर: स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग कर आत्मनिर्भर भारत बनाएं
SA20 auction: 22 साल के डेवाल्ड ब्रेविस ने रचा इतिहास, बने नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी