नवादा, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । नवादा जिले के अकबरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को चोरी की 9 बाइक बरामद की है। पुलिस ने बाइक के साथ एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया है। एसआइ सानू कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सूरजनगर जंगल में छापेमारी कर चोरी के नौ बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार युवक रजौली थाना क्षेत्र के मनाढी गांव का 20 वर्षीय अजीत कुमार है। एसआइ सानू कुमार को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक सूरजनगर की ओर से चोरी की बाइक लेकर अकबरपुर बाजार में कुछ सामान खरीदने जा रहा है। इसी दौरान अकबरपुर में युवक को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया, जिसमें युवक फंस गया. उसके पास से अपाची बाइक बरामद की गयी।
गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर सूरजनगर जंगल में छापेमारी कर विभिन्न कंपनियों की आठ बाइक बरामद की गयी। गिरफ्तार युवक ने अपने साथियों के नाम भी बताया है। पुलिस मामला को विभिन्न धाराओं में पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस घटना में शामिल एन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
You may also like
गुजरात में सड़क, रेलवे, ऊर्जा और शहरी बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों से जुड़ी हैं परियोजनाएं : पीएम मोदी
निक्की हत्याकांड में चौथी गिरफ्तारी, पुलिस ने आरोपी ससुर को भी दबोचा
आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने नाना पाटेकर की क्रांतिवी काˈ आइकॉनिक सीन जो कभी लिखा ही नहीं गया
सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया को दी फटकार
जेब में नहीं बचे पैसे तो जुए के दांव में लगा दीˈ पत्नी जीत गया बड़ा भाई फिर भरी पंचायत में