रायपुर 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रविवार काे राजधानी रायपुर में आयोजित दही हांडी प्रतियोगिता में मुख्य अथिति के तौर पर शामिल होंगे। गुढ़ियारी के श्रीनगर स्थित अवधपुरी मैदान में विशाल दही हांडी प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शाम 6:30 बजे शिरकत करेंगे।
समिति के संयोजक बसंत अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन में प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय , छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह , उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा , उपमुख्यमंत्री अरुण साव , भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव समेत कई मंत्रीगण, पार्टी संगठन मंत्री और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता समेत विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी होंगे शामिल।
इस वर्ष विजेता गोविंदा टोली के लिए 11,00,000 रुपये, 50 लोगों टोली को 11 हजार रुपये और 100 लोगों की टोली को 21 हजार रुपए सांत्वना पुरस्कार राशि रखी गई है, जो इस आयोजन को प्रदेश का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित दही-हांडी उत्सव बनाती है।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
थाने में 'नौलखा मांगा दे' पर ठुमके, SP ने लिया बड़ा एक्शन!
रोजाना करें शादीशुदा महिलाएं ये काम पति की बदल जाएगीˈ किस्मत घरेलू दुःख होंगे दूर
अपनी ही पत्नी के लिए दूसरा पति ढूंढ लाया शख्सˈ शादी भी करवाई वजह जानकर सैल्यूट करने लगे लोग
न डरे, न घबराए... लिफ्ट में फंसे लड़कों ने दिखाई बहादुरी, लगाया इंजीनियर वाला दिमाग और बचा ली सबकी जान!
Mutual Fund: सिर्फ बड़े नहीं, रिटर्न के भी 'बॉस' हैं ये 5 फंड! पैसा 7 गुना तक बढ़ा, क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं ये धुरंधर?