फतेहपुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सोमवार को घर के बरामदे में सो रही एक वृद्ध महिला का खून से लथपथ शव पड़ा मिला है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
धाता थाना क्षेत्र के अहमदपुर कुसुम्भा गांव निवासी रुकमिनिया उर्फ लेखपालाइन (70) पत्नी स्व. छोटे लाल अपने घर के दरवाजे के बरामदे में सो रही थी। सोमवार सुबह गांव के लोग जब शौच के लिए निकले तो उन्होंने रुकमिनिया को खून से लथपथ पड़ा देखा। महिला के सिर, मुंह व शरीर पर गहरे चोटों के निशान थे और खून से कपड़े भी भीग गए थे।
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह, खागा क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय, थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की है।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटना का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए गये हैं और सभी पहलुओं पर घटना की तफ्तीश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद उसी के अनूरूप अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
Anil Ambani के घर पर सीबीआई ने मारा छापा, ये है कारण
बागपत के बड़ाैत में मिली दिल्ली के डॉक्टर की लाश, जांच में जुटी पुलिस
कठुआ के ड्रीमलैंड पार्क के पास अचानक आई बाढ़ में एक व्यक्ति की मौत
एससीओ शिखर सम्मेलन में होगी प्रधानमंत्री माेदी – ओली की साइडलाइन मुलाकात
मुख्यमंत्री ने 2055 नई ग्राम पंचायत घरों के निर्माण के लिए 490 करोड़ का अनुदान किया मंजूर