जोधपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . नगर निगम दक्षिण की ओर से sunday को आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रमों में लगभग 500 करोड़ रुपये के विभिन्न प्रोजेक्ट के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए गए.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इन कार्यों से शहर के विकास को नई गति मिलेगी. इन प्रोजेक्ट के माध्यम से नए केवल जोधपुर के सीवरेज और ठोस कचरा प्रबंधन की व्यवस्था होगी, बल्कि जल्द ही शहर में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अटल खेल स्टेडियम बन कर तैयार होगा. उन्होंने शास्त्री नगर, काजरी रोड पर नगर निगम दक्षिण की ओर से तैयार किए गए फूड जोन की भी मुक्त कंठ से सराहना की और कहा कि इस चौपाटी पर शहर के प्रसिद्ध व्यंजनों की स्टॉल्स लगेगी और न केवल शहरवासी बल्कि पर्यटको के लिए भी यह खाद्य पदार्थों का. लुत्फ उठाने और घूमने के लिए अच्छा स्थान बनेगा. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इन कार्यों के लिए नगरनिगम आयुक्त सिद्धार्थ पालानीचामी के साथ ही अतिरिक्त मुख्य अभियंता संपत मेघवाल, एक्सईएन प्रवीण गहलोत, मुमताज, विमला प्रजापति, एईएन प्रार्थना दहिया, मुक्ता चौधरी के टीम वर्क की सराहना की. कार्यक्रम में महापौर दक्षिण वनिता सेठ, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी सहित नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा पार्षद एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
इन कार्यों का हुआ लोकार्पण
sunday को नगर निगम दक्षिण की ओर से बासनी बेदा एसटीपी प्लांट का लोकार्पण किया गया. करीब 71.46 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ 40 एमएलडी का यह सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लाट एसबीआर तकनीक पर आधारित है. इस प्लांट में भीतरी शहर, बम्बा मौहल्ला, ईदगाह क्षेत्र, रातानाडा एवं आंशिक शिकारगढ़ क्षेत्र के सीवरेज पानी का शोधन कार्य किया जाएगा. वहीं करीब एक करोड़ रुपए की लागत से काजरी के पास तैयार किए वेडिंग जोन का भी लोकार्पण किया गया. यहां 54 वेन्डिग 54 थड़ी/जगह का निर्माण किया गया है. जिसमे प्रत्येक वेन्डर के स्थल पर सीवरेज, वाटर सप्लाई, जल गृह स्थल व 15 सीट के सुलभ कॉम्पलेक्स का निर्माण किया गया है साथ ही सोलर ऊर्जा को बढावा देने हेतु 40 सोलर लाईट व 2 सोलर ट्री लगाया गया है.
इन कार्यों का हुआ शुभारंभ
नगरनिगम दक्षिण की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में वेस्ट टु एनर्जी संयत्र की स्थापना के कार्य का शुभारंभ किया गया. मैसर्स जिंदल अर्बन वेस्ट मैनेजमेंट की ओर से प्रतिदिन 400 टन कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण कर प्रतिदिन 6 मेगा वाट बिजली का उत्पादन किया जायेगा. करीब 100 करोड़ की लागत से पीपीपी आधारित यह प्रोजेक्ट पर्यावरण में ग्रीन हाउस गैसों के प्रभाव में कमी करेगा साथ ही नगर निगम के लिए राजस्व का स्त्रोत भी होगा. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ सभी अतिथियों ने अटल क्रीड़ा स्थल के निर्माण का भूमि पूजन किया. कायलाना के पास नगर निगम की रिक्त 107 बीघा भूमि पर बनने वाले अटल क्रीड़ा स्थल पर करीब 1 करोड़ रुपए की लागत से बाउन्ड्री वॉल व बेडमिंटन कोर्ट के निर्माण का कार्य चल रहा है.
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like

अजब... भगवान के लिए 'भगवान' ने छोड़ा सब कुछ, 15000 लोगों को लगा दी यह अनोखी लगन

OnePlus 15 और Ace 6 की कीमत लॉन्च से पहले लीक, जानिए क्या होंगी कीमतें और स्पेसिफिकेशन

पाकिस्तान के जहरीले जनरल की ढाका यात्रा... बांग्लादेश के साथ दक्षिण एशिया में OIC बनाने की कोशिश, मुनीर आर्मी की चाल समझिए

Salman Khan: अभिनेता सलमान खान आतंकवादी घोषित! कानूनी कार्रवाई के साथ आवाजाही पर लग सकता हैं...

12 साल किराए पर रहकर क्या बन सकते हैं घर के` मालिक?




