-मौके पर पहुंचे अफसरों ने घायल बदमाश को अस्पताल भिजवाया
वाराणसी, 13 मई . शहर में चोरी और लूट की कई घटनाओं में शामिल शातिर बदमाश को मंडुआडीह पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया. इस दौरान घायल बदमाश का साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग निकला. सोमवार देर रात हुई मुठभेड़ की जानकारी हाेते ही मौके पर डीसीपी वरूणा जोन, एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा भी पहुंच गए.
घायल बदमाश को अस्पताल भिजवाने के बाद डीसीपी वरूणा ने मंडुआडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय और उनकी टीम की सराहना की. घायल बदमाश की शिनाख्त रमद्दतपुर, लालपुर निवासी सनी धरकार के रूप में हुई है. डीसीपी वरूणा जोन ने बताया कि मंडुआडीह थाना क्षेत्र के जलालीपट्टी इलाके में थाना प्रभारी भरत उपाध्याय के नेतृत्व में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग चल रही थी, तभी एक बाइक पर सवार 2 बदमाश चेकिंग देखकर बाइक मोड़कर भागने लगे. यह देख पुलिस कर्मियों ने जब उनको पकड़ने के लिए दौड़ाया तो बदमाशों ने पुलिस बल पर फायर झोंक दिया. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी तो वह बाइक से गिर पड़ा. यह देख दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदे उठाकर भाग निकला. पुलिस अफसरों के अनुसार पकड़े गए बदमाश सनी के उपर वाराणसी कमिश्नरेट के लालपुर, शिवपुर, कैंट, सिगरा, सारनाथ आदि थानों पर चोरी/लूट के 18 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश सनी पिछले दिनों मंडुआडीह के नाथुपुर में हुई चोरी की घटना में भी वांछित था. पुलिस टीम को बदमाश के कब्जे से चोरी के आभूषण व एक तमंचा व कारतूस भी मिला है.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
सफर हो तो ऐसा! ये हैं दुनिया के 6 शानदार पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाले देश! जहां बसें कभी लेट नहीं होतीं, सुकुन से हर यात्री करते है ट्रेवल
रोज सुबह तुलसी की पत्तियां चबाएं, सेहत के लिए प्रकृति का अनमोल तोहफा
कान के दर्द से परेशान? इन 5 देसी नुस्खों से पाएं तुरंत राहत
लूज मोशन से परेशान? इन 4 देसी नुस्खों से पाएं तुरंत राहत
What Is E-Passport Launched By India In Hindi: क्या है ई-पासपोर्ट जिसे भारत ने किया लॉन्च?, जानिए इससे आपको किस तरह होगा फायदा