नई दिल्ली, 23 अप्रैल . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए इसे अत्यंत संतापजनक और देश की एकता-अखंडता पर प्रहार का दुस्साहस बताया है.
होसबाले ने एक बयान में कहा, हम घटना में मृत हुए सभी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं. यह हमला देश की एकता एवं अखंडता पर प्रहार करने का दुःसाहस है. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और संस्थाओं से अपील की कि वे सारे मतभेदों को भुलाकर इस हमले की भर्त्सना करें.
होसबाले ने सरकार से अनुरोध किया कि वह सभी पीड़ितों और उनके परिवारों की सहायता के लिए आवश्यक व्यवस्था करे. साथ ही, उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करने के लिए शीघ्र उचित कदम उठाए.
उल्लेखनीय है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं.
————
/ अनूप शर्मा
You may also like
कई साल बाद राहु चमकाएंगे अब इन राशियों का नसीब, अब इनके जीवन में आएगा धन दौलत का सैलाब
यमुनानगर: आतंकी हमले व फिल्म निर्माता की अभद्र टिप्पणी के खिलाफ हिंदू संगठनों का प्रदर्शन
यमुनानगर: पीओके कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा: आरती राव
पहलगाम आतंकी हमले में इंदौर के सुशील नथानियल की मौत, आज शाम तक पहुंचेगा पार्थिव शरीर
पहलगाम आतंकी हमले पर पूरा देश शोक में डूबा,बीसीसीआई और पूर्व क्रिकेटरों ने जताया दुख