रांची, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने
रांची रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या एक से एक व्यक्ति को पॉकेट मारते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपित का नाम फै़सल अंसारी है और वह लोअर बाजार थाना क्षेत्र कर्बला चौक का रहने वाला है।
एएसआई अनिल कुमार ने शनिवार को बताया कि कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर लगातार रेलवे स्टेशन पर निगरानी रखी जा रही है।
उन्होंने बताया कि लातेहार का यात्री सुरेश महतो ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ट्रेन में चढ़ते समय उनकी जेब से 350 रुपये चोरी हुए हैं। एएसआई अनिल कुमार ने मौके पर ही 350 रुपये जब्त कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए आरोपित को जीआरपी रांची के हवाले कर दिया।
इस संबंध में जीआरपी थाना रांची में प्राथमिकी दर्ज की गई है। टीम में कांस्टेबल प्रदीप, कांस्टेबल पी. कुल्लू , हेड कांस्टेबल संजय कुशवाहा, कांस्टेबल सीके सिंह सहित अन्य शामिल थे।
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
ओट्स खाने से हो सकता है नुकसान, ये लोग इसे भूलकर भी न खाएं
मुंबई में कारों में मानव बम की धमकी देने वाला आरोपित उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार
इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण रविवार को, मध्यरात्रि को चंद्रमा दिखेगा तामिया लाल
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में टूटा गेरसा बांध, 30 एकड़ फसल नष्ट
हर विपत्ति और आपदा की घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है भाजपा सरकार : राजपाल सिंह सिसौदिया