हरिद्वार, 23 मई . जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिजीत सिंह को नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, उन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग के सहयोग से अधिक से अधिक स्कूलों में स्लोगन, निबंध, पेंशन, संवाद कार्यक्रम के साथ ही प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किए जाए, जिसमें नशा से होने वाले बीमारियों के बचाव हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किए जाए. इसके साथ ही ब्लॉक स्तर पर भी जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाए और स्कूलों में काउंसलर के माध्यम से बच्चों के साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाए. उन्होंने कार्यक्रम के सफलता के लिए क्रांसकंट्री दौड़, खेल प्रतियोगिताएं का भी आयोजन किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने 14 जून को रेड क्रॉस डे एवं 21 जून को योग दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति अभियान की सफलता के लिए भी कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश दिए.
इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी अभिजीत सिंह ने 01 से 26 जून तक आयोजित होने वाले नशा मुक्त भारत अभियान के कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी गई.
बैठक में एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिमरजीत कौर, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, रोहित कुमार, डॉ नरेश चौधरी आदि मौजूद रहे.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
न्यू जर्सी पहुंचे सुदेश, बिजाना के समारोह में होंगे शामिल
संवैधानिक संस्थाओं को पंगु बनाने का आरोप निराधार : विनोद
श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने किया पुलिस टीम को सम्मानित
अनुसूचित जाति से सम्बन्धित मुकदमों का परीक्षण कर करें आवश्यक कार्यवाही : वी के सिंह
छिबरामऊ की रुचि की मौत पर हरदोई के सर्व वैश्य समाज में उबाल, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा