फिरोजाबाद, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस लाइन परिसर में शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग धर्मवीर प्रजापति रहे।
इस मौके पर राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि हर घर तिरंगा की शुरुआत करके हमने हर भारतीय के हृदय में तिरंगे के प्रति आत्म सम्मान और गौरव पैदा किया है, साथ ही साथ युवा पीढ़ी को अपने प्रतीकों के प्रति सम्मान और गौरव करना सिखाया है। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी कुर्बानियों से इस देश को जो गौरवान्वित करने वाले क्षण दिए हैं, हम सब की जिम्मेदारी है कि इस विरासत को संजोय और संरक्षित करें, इसमें आमजन की सहभागिता सबसे जरूरी है। हमारे जवानों ने जिस तरह से देश को सुरक्षित रखा है, उसी तरह से हम सब की जिम्मेदारी है, कि हम सभी इस देश के नव निर्माण में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर भारद्वाज एवं भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, गौ सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और स्वतंत्रता के मूल्यों को संरक्षित रखने का संदेश भी दिया।
इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों को राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति और जिलाधिकारी रमेश रंजन के हाथों चेक व आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी वितरण की गई। इसके साथ ही विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए गए। सूर्य घर योजना के लाभार्थियों और विभिन्न स्कूलों के बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पर प्रमाण पत्र वितरण किया। स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। अंत में सभी विशिष्ट जनों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
जन्माष्टमी पर रेलवे का तोहफा: राजस्थान से मुंबई तक स्पेशल ट्रेन, कंफर्म टिकट की गारंटी!
कोलकाता: स्वतंत्रता दिवस परेड में भाग ले रहे बच्चे पड़े बीमार, सीएम ममता बनर्जी ने अस्पताल में पूछा हालचाल
श्रीकृष्ण ने पहले ही कर दी थी कलयुग मेंˈ होने वाली इन 5 बातों की भविष्यवाणी. अब हो रही है सत्य साबित
मप्र के आदर्श शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस पर अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा लहराया
नरसिंहपुरः गोटेगांव के सरकारी स्कूल में फहराया उल्टा तिरंगा, तीन जिम्मेदारों को नोटिस